हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) हमीरपुर के जूनियर ऑफिस असिस्टेट-आई (JOA-IT Paper Leak) पेपर लीक कांड में लगातार नए खुलासे.
हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) के जूनियर ऑफिस असिस्टेंट-आईटी के पेपर लीक कांड में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. अब मामले में मिले हैं. इससे पहले आयोग से निलंबित वरिष्ठ सहायक और मुख्य आरोपी उमा आजाद के घर पर प्रश्नपत्र मिले थे. पूर्व सचिव जितेंद्र कवंर के घर में वर्ष 2017 से लेकर अब तक हुए प्रश्न पत्र पेटियों में रखे हुए थे, जिन्हें विजिलेंस ने बरामद किया है. फिलहाल, आठ आरोपियों में से छह आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं.
जानकारी के अनुसार, विजिलेंस टीम ने पूर्व सचिव जितेंद्र कवंर का मोबाइल कब्जे में लिया है. पूर्व सचिव के आवास पर प्रश्न पत्र मिलने से अब पेपर लीक कांड में उनकी भूमिका का शक बढ़ गया है.
विजिलेंस थाना हमीरपुर की अतिरिक्त पुलिस अधिक रेणु शर्मा ने बताया कि पूर्व सचिव के घर में विजिलेंस के हाथ कुछ दस्तावेज लगे हैं, जिसकी जांच चल रही हैं, इसमें पुराने प्रश्न पत्र शामिल हैं. हाल ही में हमीरपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मामले की जांच में चौकाने वाले तथ्य सामने आने की बात कही थी.
क्या है मामला
दरअसल, बीते माह 25 दिसंबर को हिमाचल कर्मचारी आयोग की तरफ से जेओए-आईटी का एग्जाम आयोजित करवाया जाना था. लेकिन एग्जाम की तारीख से दो दिन पहले ही पेपर लीक हो गया. इस मामले में विजिलेंस टीम ने आयोग की महिला कर्मचारी, उसके दो बेटों और दलाल समेत कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. महिला कर्म के घर विजिलेंस ने रेड की थी और घर से लाखों रुपये मिले थे. इस मामले के बाद सरकार ने आयोग की वर्किंग को सस्पेंड कर दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hamirpur, Hamirpur news, Himachal Police, Paper Leak