होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /हिमाचलः शादी समारोह से चंडीगढ़ जा रहे युवक को नाके पर पुलिस ने रोका, कार से मिला 68 लाख रुपये नकद कैश

हिमाचलः शादी समारोह से चंडीगढ़ जा रहे युवक को नाके पर पुलिस ने रोका, कार से मिला 68 लाख रुपये नकद कैश

हमीरपुर जिले में पुलिस ने एक कार से 68 लाख रुपये कैश सीज किया है. (सांकेतिक तस्वीर)

हमीरपुर जिले में पुलिस ने एक कार से 68 लाख रुपये कैश सीज किया है. (सांकेतिक तस्वीर)

Hamirpur news: सदर थाना हमीरपुर पुलिस की टीम ने नाके के दौरान भारी मात्रा में यह कैश बरामद किया है. जिस गाड़ी से यह कैश ...अधिक पढ़ें

हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सटे चौकी जंबाला में सदर थाना पुलिस (Hamirpur Police) ने नाके के दौरान एक गाड़ी से लाखों रुपये का कैश बरामद किया है. रविवार देर रात 11 बजे के करीब सदर थाना पुलिस ने नाके के दौरान बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है. भारी मात्रा में बरामद कैश को पुलिस ने कब्जे में लिया है और गिनती करने के बाद यहां कुल कैश 68 लाख 68 हज़ार 500 पाया गया. मामले में सीआरपीसी की धारा 102 के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है.

जानकारी के अनुसार, जिस शख्स से कैश मिला है, वह इस संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया है. पालमपुर का रहने वाला संजय कुमार कार में परिवार के साथ जा रहा था. इस दौरान हमीरपुर-सुजानपुर रोड पर चौकी जंबाला में नाका लगाया था. पुलिस को दिए बयान में संजय कुमार ने कहा है कि वह दिल्ली में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है और रात को चंडीगढ़ जा रहा था. पुलिस के मुताबिक यह व्यक्ति अपने परिवार के साथ बीड़ बगेड़ा में शादी समारोह में शामिल होने आया था और परिवार के साथ गाड़ी में चंडीगढ़ लौट रहा था.

क्या कहती हैं एसपी हमीरपुर

एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा का कहना है कि सदर थाना हमीरपुर पुलिस की टीम ने नाके के दौरान भारी मात्रा में यह कैश बरामद किया है. जिस गाड़ी से यह कैश बरामद किया गया है, उसका मालिक दस्तावेज पेश नहीं कर पाया. सीआरपीसी 102 के तहत कार्रवाई करते हुए कैश को सीज कर लिया गया है.

कैसे वापस मिलेगी कैश

सीआरपीसी की धारा 102 के तहत कार्रवाई तब की जाती है, जब पुलिस भारी मात्रा में संपत्ति या कैश बरामद करती है औऱ उसके दस्तावेज प्रस्तुत करने में मालिक असफल रहता है. कीमती संपत्ति अथवा कैश को चोरी का माना जाता है. जब कैश के संबंध में मालिक वाजिब कागजात पेश करेगा तो कोर्ट के जरिए नकदी वापस मिल सकती है. फिलहाल दस्तावेज ना मिलने पर सदर थाना हमीरपुर पुलिस ने कैश को सीज कर लिया है.

Tags: Hamirpur police, Himachal Government, Himachal Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें