होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /महिला से सिम कार्ड की जानकारी मांगने के बहाने बैंक खाते से उड़ाए 7.80 लाख रुपये

महिला से सिम कार्ड की जानकारी मांगने के बहाने बैंक खाते से उड़ाए 7.80 लाख रुपये

सांकेतिक तस्वीर.

सांकेतिक तस्वीर.

एसपी ने जनता से अपील की है कि ऑनलाइन ठगी से बचें और इंटरनेट पर किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी बैंक डिटेल न दें.

    हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में आनलाइन ठगी के मामलों में दिनों दिन बढोतरी हो रही है. ताजा मामले में नादौन की रहने वाली एक महिला लाखों की ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई है.

    महिला के बैंक खातों से शातिरों ने करीब पौने सात लाख रुपये उड़ा लिए हैं, जिसमें 2.80 लाख रुपये बचत खाते में थे और 5 लाख रुपये फिक्स डिपोजिट (एफडी) के शामिल हैं.

    ठगों ने महिला को मोबाइल पर फोन कर उसका सिम कार्ड बंद होने की बात कर धोखे से बैंक खातों की जानकारी हासिल कर ली. एसपी हमीरपुर रमन कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

    एसपी हमीरपुर रमन कुमार मीणा ने बताया कि नादौन में एक महिला से बैंक अकाउंट की सारी जानकारी हासिल करने के बाद करीब पौने सात लाख रुपये की ठगी की है.

    पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन जारी की है. एसपी ने जनता से अपील की है कि ऑनलाइन ठगी से बचें और इंटरनेट पर किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी बैंक डिटेल न दें.

    ऐसे की ठगी
    बता दें कि पीड़ित महिला की पहचान बंदना शर्मा पत्नी अशोक कुमार निवासी गांव कुलहेड़ा, तहसील सेरा उपमंडल नादौन जिला हमीरपुर के रूप में हुई है.

    मोबाइल फोन पर कॉल आई. शातिर ने बताया कि उसका मोबाइल सिम कार्ड बंद होने वाला है, जिसे अपडेट करने के लिए जरूरी सूचना देनी होगी. इसके बाद आरोपी युवक ने उससे बैंक खाते समेत अन्य जानकारी हासिल कर ली. बैंक खाते से राशि निकलने के बाद मोबाइल पर नेट बैंकिंग के मैसेज आने शुरू हो गए.

    Tags: Bank fraud

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें