बाइक सवार ने महिला के गले से सोने की चेन को झपटने का प्रयास किया.
हमीरपुर.हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में जिला मुख्यालय के प्रतापनगर में बुधवार शाम 8 बजे के करीब चेन स्नैचिंग की वारदात सामने आई है. बुजुर्ग दंपति प्रतापनगर में शाम के वक्त टहल रहे थे. इसी दौरान हेलमेट पहने एक बाइक सवार ने महिला के गले से सोने की चेन को झपटने का प्रयास किया. चेन स्नैचिंग की इस वारदात में चेन टूट गई और हड़बड़ाहट में बाइक सवार युवक भी मौके से फरार हो गया. घटना के बाद लोगों की भीड़ भी मौके पर एकत्र हो गई. महिला के गले पर भी इस घटना में हल्की चोट लगी है. सदर थाना पुलिस हमीरपुर को घटना के बारे में सूचित किया गया है.
महिला उर्मिला गुप्ता ने बताया कि वह अपने पति मुरारी लाल गुप्ता के साथ प्रताप नगर में घर से कुछ दूरी पर सैर करने के लिए निकली थी. इस दौरान एक बाइक सवार युवक ने उनसे किसी व्यक्ति का नाम लेकर पता पूछा. जब महिला इंकार करते हुए आगे बढ़ी तो एक बार फिर युवक ने पता पूछने के बहाने महिला के गले पर झपटा मारा और चेन को स्नैच करने का प्रयास किया. उन्होंने शोर मचाया तो युवक घबरा कर भाग गया. महिला की सोने की चेन टूट कर कपड़ों पर फंस गई.
लोकल भाषा में कर रहा था बात
महिला ने बताया कि बाइक सवार युवक ने हेलमेट लगाया था, जिस वजह से वह उसे पहचान भी नहीं पाई, लेकिन युवक स्थानीय भाषा में ही बात कर रहा था, जिससे यह लग रहा था कि युवक लोकल ही है. थाना प्रभारी सदर थाना हमीरपुर संजीव गौतम ने कहा कि वारदात की सूचना मिली है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा का कहना है कि सदर थाना हमीरपुर टीम को इस मामले में छानबीन के निर्देश दिए गए हैं.
.
Tags: Hamirpur, Himachal pradesh, Shimla News
'आपसे लड़कियां नफरत करेंगी, नहीं करेंगी आपके साथ काम', जब हीरो आर माधवन से कही गई ये बात लेकिन..
World Environment Day: बॉलीवुड के 5 सितारे पर्यावरण को लेकर फैला रहे जागरुकता, लोगों को दे रहे खास मैसेज
ऑस्ट्रेलिया के लिए काल बनेंगे 4 खूंखार खिलाड़ी, BCCI ने WTC Final से पहले शेयर तस्वीर, दिखा चुके हैं विकराल रूप