जीत पर बोलीं प्रदेश अध्यक्ष- कांग्रेस को नुकसान नहीं पहुंचा पाए मोदी. (फोटो ANI)
शिमला. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में वापसी करने में कामयाब रही. फिलहाल कांग्रेस 35 सीट जीत चुकी है. वहीं कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन के बाद प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा वीरभद्र सिंह ने कहा कि मोदी जी ने कई बार हिमाचल प्रदेश का दौरा किया, लेकिन क्या वह यहां कांग्रेस को नुकसान पहुंचा पाए? बीजेपी जानती थी कि वो राज्य में हारेगी इसलिए पीएम मोदी बार-बार राज्य के दौरे पर आए. इस जीत से हमारा हौसला बढ़ा है और कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई है.
ANI के अनुसार प्रतिभा वीरभद्र ने कहा, ‘जनता ने हमें जनादेश दिया है, डरने की जरूरत नहीं है. हम राज्य में कहीं भी अपने विधायकों से मिल सकते हैं यहां तक कि हम अपने विधायकों से चंडीगढ़ में भी मिल सकते हैं. जो जीते हैं वे हमारे साथ होंगे और हम सरकार बनाएंगे’. उन्होंने कहा, ‘बहुत सारे मुद्दे हैं जिनकी वजह से हमें लोगों ने वोट किया है. जो हमने वादे किए हैं जनता ने उस पर भरोसा जताया है. जनता में हमारे वादों को लेकर खुशी थी. हमने कहा था कि हम आएंगे तो किसानों का ध्यान रखेंगे. युवाओं को हमने रोजगार देने की बात की. सभी वर्ग के लोगों ने हमारा साथ दिया है.’
वहीं कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कांग्रेस की जीत को लेकर कहा, ‘जनता को जीत की बधाई देता हूं, उन्होंने देखा, परखा और हमें वोट दिया है. पुरानी पेंशन योजना की मांग अन्य राज्यों ने भी की थी. हिमाचल प्रदेश में, सरकारी कर्मचारियों द्वारा इसकी मांग की गई थी.’ गुजरात की हार पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘गुजरात में हार का विश्लेषण किया जाएगा. लेकिन उत्तर भारत में कई साल बाद कांग्रेस की जीत हुई है. उनका मनोबल बढ़ेगा और अन्य राज्यों को प्रभावित करेगा.’ उन्होंने कहा कि अगले साल जब राजस्थान, छत्तीसगढ़ में चुनाव होंगे तो आप देखेंगे कि देश भर में एक संदेश जाएगा.
वहीं हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने चुनावी नतीजे पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘कई जगहों पर हम बहुत ही कम अंतर से हारे हैं.’ इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘मैं जनता का आभार व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही चुनावी नतीजों का सम्मान करता हूं.’ जयराम ठाकुर ने बताया कि वह कुछ ही देर में राज्यपाल से मुलाकात कर मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र सौंपेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly election, Congress, Himachal Assembly Elections