Himachal Exit Polls Result LIVE: हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. अधिकांश एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी सभी राजनीतिक दलों से आगे नजर आ रही है. वहीं आम आदमी पार्टी को शून्य सीट मिलती हुई नजर आ रही है. जबकि कांग्रेस भाजपा को टक्कर देते हुए नजर आ रही है.
शिमला. हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. अधिकांश एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी सभी राजनीतिक दलों से आगे नजर आ रही है. वहीं आम आदमी पार्टी को शून्य सीट मिलती हुई नजर आ रही है. जबकि कांग्रेस भाजपा को टक्कर देते हुए नजर आ रही है. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए रिकॉर्ड 75.6 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं, सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शाम 5 बजते ही समाप्त हो गया
अधिक पढ़ें ...न्यूज 24-टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 42 फीसदी, कांग्रेस को 42 फीसदी और अन्य को 16 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है.
आजतक-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 44 फीसदी महिलाओं ने पंसद किया. जबकि पुरुषों में केवल 40 फीसदी लोगों ने भाजपा को पसंद किया. वहीं कांग्रेस को 43 फीसदी महिला, 45 फीसदी पुरुष ने पसंद किया.
रिपब्लिक पी-मारक्यू के एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 34 से 39, कांग्रेस को 28 से 33, आम आदमी पार्टी को 0 से 1, वहीं अन्य को 1 से 4 सीट मिलने का अनुमान है.
टाइम्स नाऊ ईटीजी के एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 38, कांग्रेस को 28, आम आदमी पार्टी को 0 और अन्य को 2 सीट मिलने का अनुमान है.
इंडिया टीवी के एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 35 से 40 सीट, कांग्रेस को 26 से 31, आम आदमी पार्टी को शून्य जबकि अन्य को 0 से 3 सीट मिलने का अनुमान है.
इंडिया न्यूज और जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 32-40, कांग्रेस को 34-27, आप को 0-0 और अन्य को 2-1 सीट मिलने का अनुमान है.
जी न्यूज बार्क के एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 35-40, कांग्रेस को 20-25, आप को 0-3 और अन्य को 1-5 सीट मिलने का अनुमान है.
आजतक के एग्जिट पोल के मुताबिक हिमाचल में भाजपा के पाले में 24 से 34 सीटों के जाने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस के पक्ष में 30 से 40 सीट जाने का अनुमान है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी को शून्य सीट मिलने का अनुमान है.
न्यूज चैनल इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को 35 से 40 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 26 से 31 सीट मिलने का अनुमान है. जबकि आम आदमी पार्टी को शून्य सीट मिलती हुई नजर आ रही है.
आजतक ने अपने एग्जिट पोल में वोट प्रतिशत के आंकड़े बता दिए हैं. इसके मुताबिक राज्य में भाजपा को ब्राह्मण समुदाय से 42 फीसदी, राजपूत समुदाय से 45 फीसदी, बनिया समुदाय से 52 फीसदी और अन्य से 45 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
जी न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक हिमाचल में भाजपा को 35 से 40 सीट मिलने का अनुमान है. जबकि कांग्रेस को 20 से 25 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी को 0 से 3 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं वोट शेयर की बात करें तो एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 47 फीसदी वोट मिल सकता है. वहीं कांग्रेस को 41 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है.
टाइम्स नाऊ के एग्जिट पोल के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी को हिमाचल में 38 सीटों पर जीत हासिल होने वाली है. वहीं कांग्रेस 28 और आम आदमी पार्टी को शून्य सीट मिलती हुई नजर आ रही है.
टीवी चैनल टाइम्स नाऊ के एग्जिट पोल के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी को 44, कांग्रेस को 21, आम आदमी पार्टी को शून्य सीट प्राप्त हो रहा है.
हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल सामने आने लगा है. रिपब्लिक टीवी चैनल के एग्जिट पोल में भाजपा को 44.8 फीसदी, कांग्रेस को 42.9 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 2.8 फीसदी वोट शेयर प्राप्त हुआ है.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जमकर मतदान हुआ था. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 74.61 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं दून विधानसभा में सबसे अधिक वोटिंग हुई थी.
चुनाव आयोग ने पांच दिसंबर को शाम साढ़े 5 बजे तक किसी भी चुनाव का एग्जिट पोल दिखाने पर रोक लगा रखा है.
हिमाचल प्रदेश में कुल 55,92,828 मतदाताओं में से 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिलाएं और 38 थर्ड जेंडर हैं.
हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग हुई. यहां पर पिछले तीन दशकों से सत्ता परिवर्तन होता रहा है. कांग्रेस और भाजपा हिमाचल में अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए रिकॉर्ड 75.6 प्रतिशत मतदान हुआ था, जहां महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था.
हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए रिकॉर्ड 75.6 प्रतिशत मतदान हुआ था. राज्य की कुल 68 में से 42 विधानसभा सीटों पर महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा मतदान किया. सात निर्वाचन क्षेत्रों में, वोट डालने वाली महिलाओं की संख्या पुरुषों की तुलना में 5,000 अधिक रही. जोगिंदरनगर में यह अंतर सबसे अधिक 8,189 रहा. सुलह में 6,276, जयसिंहपुर में 6,048, बड़सर में 6,035, भोरंज में 5,882, नादौन में 5,536 और सुजानपुर में 5,613 का अंतर रहा.