हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को एक चरण में मतदान हुआ था.
Himachal Pradesh Assembly Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश मतगणना शुरू होते ही रुझान आने शुरू हो गए हैं. शुरूआती रुझानों में कांग्रेस 39 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी 26 सीटों पर आगे है. ध्यान देने वाली बात यह है कि आम आदमी पार्टी का खाता ही नहीं खुला है. हालांकि तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने बढ़त हासिल की है.
पूर्वाह्न 11.30 बजे तक कांग्रेस ने बड़ा उल्टफेर करते हुए बीजेपी पछाड़ते हुए 39 सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है. भाजपा लगातार नीचे फिसलकर 26 सीटों पर आ गई है.
पूर्वाह्न 11.10 बजे तक मिले नतीजों के अनुसार, कांग्रेस 36 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी फिसलकर 29 सीटों पर जा पहुंची. निर्दलीय अब 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जीत चुके हैं. जयराम ठाकुर को 20,000 से अधिक वोटों से विजय मिली है. उनकी यह छठी जीत है.
सुबह 10.48 बजे के रुझानों में कांग्रेस की 33 सीटों पर मजबूत पकड़ देखी गई. बीजेपी 32 सीटों पर संघर्ष करती नजर आ रही है.
सुबह 10.10 बजे के रुझानों में दोनों ही पार्टी एक ही आंकड़े पर संघर्ष करती नजर आ रही हैं. बीजेपी 32 और कांग्रेस 32 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. अन्य उम्मीदवार 4 स्थानों पर आगे हैं.
सुबह 9.55 बजे कांग्रेस 5 सीटें खिसकर 33 सीटों पर आ गई है. इस राउंड में बीजेपी को फायदा हुआ है. इस समय भाजपा 31 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. स्वतंत्र उम्मीदवार 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
सुबह 9.40 बजे तक कांग्रेस ने 38 सीटोंं पर बढ़त बना ली है. बीजेपी दो पायदान और खिसककर 27 सीटों पर पहुंच गई है. तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं.
9.10 बजे तक हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस 37 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. भारतीय जनता पार्टी 30 सीटों पर आगे चल रही है. यानी बीजेपी दो सीट नीचे आ गई है. जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ रही है बीजेपी नीचे खिसक रही है.
सुबह 9.00 बजे तक मिले रुझानों के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश की कुल 68 विधानसभा सीटों में से आधी 50 से अधिक सीटों से रुझान मिलने शुरू हो गए हैं. अभी तक कांग्रेस 36 सीटों पर और भारतीय जनता पार्टी 32 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को एक चरण में मतदान हुआ था. यहां कांग्रेस और सत्तारूढ़ बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला है. हालांकि आम आदमी पार्टी ने भी यहां पैठ बनाने की कोशिश की थी, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली.
हिमाचल प्रदेश में अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो प्रतिभा सिंह मुख्यमंत्री पद की दावेदार हो सकती हैं. प्रतीभा सिंह मंडी से सांसद हैं और प्रदेश में पार्टी प्रमुख हैं. उधर, भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर चुनाव में उतरी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP, Congress, Himachal pradesh, Himachal Pradesh Assembly Election 2022, Himachal Pradesh Elections