हिमाचल प्रदेश के एग्जिट पोल में अधिकतर चैनलों ने भाजपा को बहुमत मिलने का अनुमान जताया है.
Himachal Pradesh Exit Poll Result: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. इस चुनाव में सभी एजेंसियों ने भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होने का अनुमान लगाया है. हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटें हैं और बहुमत के लिए 35 का आंकड़ा पार करना जरूरी है. तमाम एग्जिट पोल्स (Poll Of Exit Polls) पर नजर डालने पर प्रतीत होता है कि यहां 4 सीटों के इधर से उधर होने पर पूरा खेल ही बदल सकता है.
इंडिया टीवी ने अपने सर्वे में हिमाचल प्रदेश में भाजपा को 35-40 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. इसने कांग्रेस को 26 से 31 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. आप को इसने एक भी सीट नहीं दी है. अन्य को 3 सीटें मिलने का अनुमान है.
न्यूड एक्स ने इस राज्य में भाजपा को 32 से 40 जबकि कांग्रेस 27-34 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. इसने भी आप को शून्य सीटें दी है.
रिपब्लिक टीवी भी यहां भाजपा को बहुमत दे रहा है. इसने भाजपा को 34-39 जबकि कांग्रेस 28-33 सीटें मिली हैं.
टाइम्स नाऊ ने भाजपा को 34 से 42 जबकि कांग्रेस को 24-32 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.
जी न्यूज ने बार्क के साथ मिलकर सर्वे किया है. उसने भी इस राज्य में भाजपा को 35 से 40 और कांग्रेस को 20 से 25 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.
इंडिया टुडे ने कांग्रेस को दिया बहुमत
इंडिया टुडे ने अपने एग्जिट पोल में भाजपा को 24 से 34 जबकि कांग्रेस 30 से 40 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly election, Exit Poll 2022, Himachal Assembly Elections