हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह का निजी आवास हॉलीलॉज जल्द ही शहनाई से गूंजेगा. शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक एवं पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे
ने खुशी जताई और कहा कि 8 मार्च को जयपुर बारात जाएगी. वीरभद्र सिंह ने कहा कि शिमला से लेकर रामपुर तक जश्न मनाया जाएगा, शादी पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इससे पहले, सगाई के बाद सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा था कि वह चट मंगनी और पट विवाह में विश्वास रखते हैं.
का जन्म 17 अक्टूबर 1989 को हुआ था. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे और शिमला ग्रामीण हलके के विधायक विक्रमादित्य सिंह राजस्थान के एक राजपरिवार के दामाद बनेंगे. बीते 24 अक्तूबर को उन्होंने उदयपुर (राजस्थान) के राजपरिवार की बेटी सुदर्शना सिंह से सगाई की है.
सुदर्शना ने मुंबई से ग्रेजुएशन करने के बाद इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई की है. सुदर्शना उदयपुर (राजस्थान) की अमेठ रियासत की राजकुमारी हैं. विक्रमादित्य ने शिमला के
से शिक्षा ली, 2007 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से हिस्ट्री ऑनर्स में बीए किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 20, 2018, 16:04 IST