हिमाचल प्रदेश के मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र में एसडीएम कार्यालय को लेकर जिस जंजैहली में सीएम का भारी विरोध हुआ था, उसी क्षेत्र को विकास के लिहाज से एक के बाद एक कई सौगातें मिलने लगी हैं.
पहले सीएम जयराम ठाकुर ने जंजैहली में पर्यटन विकास को लेकर 20 करोड़ दिए और उसके बाद लोक निर्माण विभाग का डिवीजन कार्यालय खोलने का ऐलान अभी हाल ही में किया. अब परिवहन मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर ने जंजैहली में एचआरटीसी की सब बस डिपो खोलने का ऐलान किया है. जंजैहली में दो दिवसीय ’’जंजैहली पर्यटन महोत्सव’’ का शुभारंभ करने के बाद गोविंद ठाकुर ने यह ऐलान किया.
गोबिंद सिंह ठाकुर ने कहा कि इलाके के लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिले, इस दिशा में सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बेहतर कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि जंजैहली में जल्द ही एचआरटीसी का सब बस डिपो खोला जाएगा. इसके बाद यहां परिवहन सेवाएं और भी सुदृढ़ होंगी. उन्होंने मनाली-जंजैहली-भुलाह सीधी बस सेवा आरंभ करने का भी ऐलान किया.
गोबिंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. जंजैहली तथा साथ लगते क्षेत्रों में बहुत से ऐसे सुन्दर व आकर्षक स्थल हैं, जो पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं.
उन्होंने कहा कि सिराज क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन की भी काफी संभावनाएं हैं, जिनमें शिकारी देवी, शैटीनाग मंदिर, मगरू महादेव जैसे अनेक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हैं, जिन्हें पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जंजैहली पर्यटन महोत्सव इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भविष्य में पर्यटन को बढ़ावा देने में इस महोत्सव का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 15, 2018, 12:26 IST