होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /Avalanche in Lahaul: हिमाचल के शिंकुला दर्रे के पास छीका गांव में एवलांच, 2 लोगों के शव बरामद

Avalanche in Lahaul: हिमाचल के शिंकुला दर्रे के पास छीका गांव में एवलांच, 2 लोगों के शव बरामद

हिमाचल के लाहौल में हिमस्खलन में दो लोगों की मौत. (सांकेतिक तस्वीर)

हिमाचल के लाहौल में हिमस्खलन में दो लोगों की मौत. (सांकेतिक तस्वीर)

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में एवलांच आने से दो लोगों की मौत हुई है. लाहौल के दारचा से आगे शिंकुला मार्ग पर यह एवलां ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

घटना लाहौल के जिला मुख्यालय केलांग से 35 किलोमीटर दूर शिकुंला दर्रे के पास हुई.
लाहौल में बीते दिनों भारी हिमपात हुआ था. उसके बाद से मौसम साफ.
तेज धूप खिलने से बर्फ पिघल रही है और ग्लेशियर टूट रहे हैं.

केलांग. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में एवलांच (Avalanche) आने से दो लोगों की मौत हुई है. लाहौल के दारचा से आगे शिंकुला मार्ग (Shinkula Pass) पर यह एवलांच आया है. प्रशासन ने दो शवों के मिलने के पुष्टि की है. राहत और बचाव के लिए केलांग जिला मुख्यालय से टीमें भेजी गई हैं.

जानकारी के अनुसार, केलांग से दारचा (Darcha) से आगे शिंकुला मार्ग पर छीका गांव पड़ता है. यहीं पर एवलांच आया है. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि हिमस्थलन में बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन के  तीन मजदूर, स्नो कटर और मशीनरी दब गई है.

लाहौल स्पीति के डीसी सुमित खिमटा ने बताया कि सीमा सड़क संगठन योजक 126 आरसीसी के जूनियर इंजीनियर  ने एवलांच की सूचना दी थी. उन्होंने बताया कि रविवार शाम को उपमंडल लाहौल के सीमा क्षेत्र छीका के पास हिमस्खलन हुआ है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, घटना में बीआरओ के तीन दिहाड़ी मजदूर स्नो कटर और डोजर मशीनरी सहित हिमस्खलन की चपेट में आ गए. दो शवों को बरामद कर क्षेत्रीय हॉस्पिटल केलांग लाया जा रहा है.उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने कहा कि जैसे ही घटना की सूचना मिली, जिला प्रशासन के समग्र पर्यवेक्षण के तहत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिला पुलिस और एक एम्बुलेंस सहित एक बचाव को घटना स्थल की ओर रवाना कर दिया है. सुमित  खिमटा ने बताया कि  हालांकि बीआरओ अधिकारियों से मिली जानकारी में दो लोगों के शव बरामद किए गए.

ठंड के चलते रात में बचाव अभियान नहीं

बाक़ी का अभी पता नहीं लग सका है. तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे होने और अंधेरा होने की वजह से  बचाव कार्यों  में भारी दिक्कत आ रही है. फिलहाल, राहत और बचाव कार्य  के प्रयासों को रोक दिया गया है. बचाव अभियान सोमवार सुबह फिर से शुरू किया जाएगा और जानमाल के नुकसान का आंकलन भी किया जाएगा.

लापता व्यक्ति नेपाल का निवासी

मृतक मजदूरों की पहचान राम बुद्ध और राकेश (चंबा) के रूप में हुई है. जबकि लापता व्यक्ति की पहचान नेपाल निवासी छेरिंग लामा के रूप में हुई है. घटना लाहौल के जिला मुख्यालय केलांग से 35 किलोमीटर दूर शिकुंला दर्रे के पास हुई है. बता दें कि लाहौल में बीते दिनों भारी हिमपात हुआ था. उसके बाद से मौसम साफ चल रहा है और तेज धूप खिलने से बर्फ पिघल रही है और ग्लेशियर टूट रहे हैं.

Tags: Himachal pradesh, Shimla, Snowfall in Himachal

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें