शुक्रवार को मियाड़ घाटी के छालिंग गांव की रहने वाली महिला पदमा देचन को बड़ी मशक्कत के बाद एयरलिफ्ट किया गया.
प्रेम लाल
केलांग. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में हाल ही में भारी बर्फबारी (Snowfall) हुई है और यहां पर जनजीवन बेपटरी हो गया है. जिले में तमाम सड़कें बंद और लोगों को भारी चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है. शुक्रवार को मियाड़ घाटी के छालिंग गांव की रहने वाली महिला पदमा देचन को बड़ी मशक्कत के बाद एयरलिफ्ट किया गया.
महिला गंभीर रूप से बीमार है और जब स्थानीय विधायक ने इस संबंध में सीएम सुक्खविंदर सिंह सुक्खू से बात की तो फिर महिला को एयरलिफ्ट किया गया. महिला की जिंदगी बचाने के लिए स्थानीय विधायक रवि ठाकुर ने प्रयास किए और प्रदेश सरकार का हेलीकॉप्टर उपलब्ध करवाकर महिला को मेडिकल इमरजेंसी के आधार पर एयरलिफ्ट किया. महिला को कुल्लू अस्पताल लाया गया है.
बीडीसी सदस्य दिलीप का कहना है कि उन्हें जब महिला के परिजनों ने संपर्क किया और बताया कि महिला की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें तुरंत उच्च स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यकता है. लिहाजा, वे यह मामला स्थानीय विधायक रवि ठाकुर के समक्ष रखें और हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करवाएं.
ऐसे में लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर को जब महिला के गंभीर रूप से बीमार होने का पता चला तो उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर तुरंत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से संपर्क साधा और पूरी स्थिति से उन्हें अवगत करवाया. वे लगातार सरकार से संपर्क बनाए हुए थे और लगातार लाहुल के मियाड़ घाटी के लिए हेलीकॉप्टर की उड़ान करवाने की मांग कर रहे थे.
विधायक रवि ठाकुर ने इस संबंध में जीएडी के उच्च अधिकारियों से भी संपर्क साधा और जल्द से जल्द उड़ानों का शेड्यूल जारी करने की मांग की. लिहाजा, विधायक रवि ठाकुर की मेहनत रंग लाई और शुक्रवार सुबह बीमार महिला को एयर लिफ्ट करने के लिए प्रदेश सरकार ने हेलीकॉप्टर की उड़ान की व्यवस्था की. महिला के परिजनों ने भी विधायक रवि ठाकुर व प्रदेश सरकार का विशेष तौर पर अभार व्यक्त किया है.
घाटी में बर्फबारी से परेशानी
हाल ही में लाहौल स्पीति में हुई भारी बर्फबारी के कारण घाटी के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था पर अधिकतर क्षेत्रों में सड़कों की बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है. ऐसे में बीमार व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाना अपने आप में एक चुनौती है. विधायक रवि ठाकुर का कहना है कि बर्फबारी के कारण लाहुल स्पीति के मियाड़ घाटी के छालिंग गांव में महिला के गंभीर रूप से बीमार होने कि उन्हें सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि पूर्व की भाजपा सरकार में जहां लाहौल स्पीति के लिए उड़ाने नहीं करवाई गई. वहीं, इससे पहले उनके विधायक रहते व प्रदेश में बनी कांग्रेस की सरकार के समय एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर की उड़ाने भी लाहौल स्पीति के लोगों के लिए करवाई गई हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Himachal Police, Himachal pradesh, Lahaul Spiti News, Sukhvinder Singh Sukhu