पंजाब के गुरदासपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान संपन्न होने के बाद आराम फरमाने के लिए सन्नी देओल अब पर्यटन नगरी कुल्लू और मनाली की ठंडी वादियों में पहुंच गए हैं.
सनी देओल सोमवार को निजी विमान से अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से कुल्लू से भुंतर एयरपोर्ट पहुंचे. उसके बाद वाहन के माध्यम से
की ओर रवाना हुए. बताया जा रहा है कि वे मनाली के समीप दशाला गांव में एक कॉटेज में ठहरे हुए हैं. बताया जा रहा है कि वे एक दो दिन तक यहां आराम फरमाएंगे.
मतदान से पहले गुरदासपुर में उन्होंने जोरदार चुनावी प्रचार किया. अब मतदान प्रक्रिया पूरी होने के दूसरे दिन वे मनाली की वादियों में आराम फरमाने पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि सन्नी देओल ने यहां किराए पर कॉटेज ले रखा है, जहां वे इन दिनों आराम फरमाएंगे.
सूत्रों से के अनुसार, चुनावी परिणाम से पहले वे पंजाब लौटंगे. लेकिन, फिलहाल वे मनाली की वादियों में आराम फरमा रहे हैं. गौरतलब है कि सन्नी पंजाब के गुरदासपुर से
इससे पहले इस सीट पर सिने स्टार विनोद खन्ना चुनाव लड़ते थी. उनके निधन के बाद यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई थी. अब यहां से कांग्रेस के
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 21, 2019, 11:53 IST