होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /कुल्लू: वैष्णो माता मंदिर के पास टैक्सी चालक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

कुल्लू: वैष्णो माता मंदिर के पास टैक्सी चालक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

टैक्सी चालक की मौत

टैक्सी चालक की मौत

एसएचओ कुल्लू अशोक कुमार ने बताया कि मृतक बुधवार की रात से गाड़ी के अंदर पड़ा हुआ था. जिसकी पहचान अशोक कुमार बजोगी, निवा ...अधिक पढ़ें

    कुल्लू जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर स्थित वैष्णो माता मंदिर परिसर के पास एक टैक्सी चालक का शव मिला है. टैक्सी चालक की मौत संदिग्ध परिस्थि में हुई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

    पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि एक गाड़ी के अंदर टैक्सी चालक मृत अवस्था में पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतक की पहचान अशोक कुमार बजोगी के रूप में की गई है. अशोक प्रदेश के मनाली का रहने वाला था.

    एसएचओ कुल्लू अशोक कुमार ने बताया कि मृतक बुधवार की रात से गाड़ी के अंदर पड़ा हुआ था. जिसकी पहचान अशोक कुमार बजोगी, मनाली निवासी के रूप हुई है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव ग़ृह पहुंचाया है. मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है. उन्होंने कहा कि मृतक के मौत के असल वजह की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा.

    ये भी पढ़ें- जंगल में प्रेमी जोड़े का VIDEO बनाया, फेसबुक-वॉट्सऐप पर किया वायरल

    ये भी पढ़ें- पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़ भागने वाला चिट्टा तस्कर गिरफ्तार

    Tags: Himachal pradesh news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें