बंजार के बाहू में लगी आग से तीन मंजिला भवन जलकर राख

कुल्लू के बंजार में मकान में लगी आग.
ज़िला कुल्लू की बंजार घाटी के बाहू में आग ने खूब कहर मचाया है. आगज़नी की इस घटना में सदियों पुराना भवन जलकर पूरी तरह राख हो गया है. तीन मंजिला इस भवन में करीब एक दर्जन परिवार रहते थे.
- News18Hindi
- Last Updated: December 15, 2017, 12:39 PM IST
ज़िला कुल्लू की बंजार घाटी के बाहू में आग ने खूब कहर मचाया है. आगज़नी की इस घटना में सदियों पुराना भवन जलकर पूरी तरह राख हो गया है. तीन मंजिला इस भवन में करीब एक दर्जन परिवार रहते थे.
वहीं, आग की इस घटना में भवन के साथ लगती गौशाला को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड का वाहन लारजी से बाहू के लिए निकला, लेकिन रास्ता तंग होने के कारण फायर ब्रिगेड देरी से पहुंची. तब तक आग ने पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लिया था.
पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी गांव के लोगों के साथ आग बुझाने में जुटे हुए हैं. वहीं, एसडीएम बंजार अपूर्व देवगन भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य का जायज़ा लिया. एसडीएम ने इस मौके पर अग्नि प्रभावित परिवारों को ढांढस देते हुए कहा कि प्रशासन की हर संभव सहायता की जाएगी.
इस मौके पर उन्होंने प्रभावित परिवारों को 10-10 हज़ार की फौरी राहत देने की भी घोषणा की. इसके साथ ही आग की इस घटना की सूचना मिलते ही बंजार भाजपा के प्रत्याशी सुरेंद्र शौरी भी मौके पर पहुंचे और अग्नि प्रभावितों का दर्द साझा किया.साथ ही उन्हें हर तरह की सहायता का भी आश्वासन दिया. लोगों के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, जिसने देखते ही देखते भयंकर रूप धारण कर लिया और पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में लाखों की संपति का नुकसान हुआ है.
वहीं, आग की इस घटना में भवन के साथ लगती गौशाला को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड का वाहन लारजी से बाहू के लिए निकला, लेकिन रास्ता तंग होने के कारण फायर ब्रिगेड देरी से पहुंची. तब तक आग ने पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लिया था.
पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी गांव के लोगों के साथ आग बुझाने में जुटे हुए हैं. वहीं, एसडीएम बंजार अपूर्व देवगन भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य का जायज़ा लिया. एसडीएम ने इस मौके पर अग्नि प्रभावित परिवारों को ढांढस देते हुए कहा कि प्रशासन की हर संभव सहायता की जाएगी.