हिमाचल में जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल में हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई है. ( सांकेतिक फोटो) (सांकेतिक तस्वीर)
कुल्लू. हिमाचल में जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल में हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल है. हादसा उस समय हुआ जब मजदूर तार स्पेन का काम कर रहे थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान काम कर रहे 2 मजदूर सीधे खाई में जा गिरे, जबकि एक अन्य युवक घटना में घायल हो गया है, जिसका बंजार अस्पताल में उपचार चल रहा है.
पुलिस के अनुसार, बंजार उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत मशीयार में शाम के समय मजदूर टीलापुल में स्पेन तार का काम कर रहे थे. ये सभी मजदूर तार स्पेन के जरिये लकड़ी ला रहे थे. इस दौरान 2 युवक गहरी खाई में गिर गए और छापे राम (37) पुत्र मंसाराम, गांव थानेगाड, डाकघर बठाहड, बंजार, कुल्लू और जीतराम (49) पुत्र कमली राम पता गांव थानेगाड, डाकघर बठाहड, बंजार, की मौके पर ही मौत हो गई.
बंजार अस्पताल में चल रहा घायल का इलाज
घटना में लोत राम (42) गांव थानेगाड डाकघर बठाहड तहसील बंजार घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए बंजार अस्पताल पहुंचाया गया है. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी बंजार पुलिस को दी और पुलिस ने सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों युवकों के शव अपने कब्जे में ले लिए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर इस घटना की जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक इस हादसे के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है.
तार स्पेन के लिए ला रहे थे लकड़ी
पुलिस के अनुसार, अब तक की जांच में पाया गया है कि यह युवक तार स्पेन के लिए लकड़ी का खंबा ला रहे थे, इस दौरान उनका पांव फिसल गया और 2 युवक सीधे खंबे के साथ खाई में जा गिर गए और एक 1 युवक रास्ते में अटक गया, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Himachal Police, Himachal pradesh, Kullu Manali, Kullu Police
क्या हुआ था कल्पना चावला की अंतरिक्ष यात्रा के दौरान? कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा?
Visa Free Countries For Indians : बिना वीजा घूमना चाहते हैं विदेश तो इन देशों की करें सैर, फ्री में मिलेगी एंट्री, देखें लिस्ट
क्या..? पिता-बेटे के साथ रोमांस कर चुकी हैं ये एक्ट्रेसेस, माधुरी-श्रीदेवी तो ठीक, तीसरा नाम कर देगा हैरान!