हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मणिकर्ण घाटी (Manikaran Valley) के छरोड़नाला में भालू (Bear) ने एक व्यक्ति हमला (Attacked) कर दिया. पीड़ित युवक खेत जा रहा था तभी उसपर रास्ते में भालू ने हमला कर दिया. भालू ने युवक को लहूलुहान कर दिया. युवक को सिर, बाजू और पैर में बहुत ज्यादा गंभीर चोटें आई हैं. युवक को 108 एम्बुलेंस में कुल्लू अस्पताल में दाखिल कराया गया. घायल युवक की शिनाख्त कर ली गई है. 37 वर्षीय युवक की पहचान बीर सिंह पुत्र भोले राम बिरनी निवासी के रूप में हुई हैं.
मणिकर्ण घाटी के छरोड़नाला में एक युवक पर खेत जाते समय भालू ने रास्ते में हमला कर दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हुआ. स्थानीय लोगों ने युवक को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में इलाज के लिए पहुंचाया.
वीर सिंह के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के स्थानीय लोग दौड़े आए और उन्होंने वीर सिंह को अस्पताल में दाखिल कराया. घायल वीर सिंह ने बताया कि सुबह जब वह घास के लिए अपने खेत जा रहे थे तो रास्ते में अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया और जिसके बाद कुछ देर तक भालू के साथ गुथमगुत्थी होती रही और उसके बाद भालू वहां से भाग गया.
स्थानीय लोगों ने कहा कि इससे पहले भी क्षेत्र में कई बार भालू के हमले से लोग घायल हुए हैं. वन विभाग को भालू को आबादी वाले में घुस आने पर पकड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि भालू के हमले से गांव के लोग दहशत में हैं और क्षेत्र में जगह-जगह पर भालुओं का डेरा है जिससे ग्रामीणों को बाजार व खेत जाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 03, 2019, 12:55 IST