कुल्लू में BJP विधायक की फेसबुक आईडी हैक, मैसेंजर पर मांगे पैसे

कुल्लू के आनी से भाजपा विधायक किशोरी लाल.
फिलहाल, विधायक किशोरी लाल ने इस बाबत पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है.
- News18 Himachal Pradesh
- Last Updated: April 25, 2020, 7:51 AM IST
कुल्लू. हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिले के आनी के विधायक किशोरी लाल (MLA Kishori Lal) की फेसबुक आईडी भी हैकर्स के निशाने पर आ गई. उनका फेसबुक एकाउंट हैक हो गया और हैकर्स ने मैसेंजर से उनके फेसबुक (Facebook) दोस्तों को मैसेज भेजकर पैसों की मांग की. विधायक की ओर से आर्थिक सहयोग की मांग देखकर हर कोई हैरान हो गया. इस संबंध में कुल्लू के आनी के ब्रो थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
दस हजार रुपये मांगे
जानकारी के अनुसार, हैकर्स ने आईडी हैक करने के बाद 10 हजार रुपये की मांग की. इस दौरान एक बैंक प्रबंधक को शक हुआ और एफबी पर विधायक किशोरी लाल सागर के इस संदेश का संज्ञान लिया और सचेत संस्था से संपर्क किया.
विधायक ने बदला पार्सवर्डसूचना के बाद विधायक ने पासवर्ड बदला और फेसबुक मित्रों और अन्य लोगों से अपील की कि पैसे मांगने के संदेश के झांसे में न आएं और अगर किसी को असमंजस हो तो वह उनसे संपर्क करें. फिलहाल, विधायक किशोरी लाल ने इस बाबत पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में खनन ढुलाई के लिए ट्रकों को इंटर डिस्ट्रिक आवाजाही की अनुमति
COVID-19: हिमाचल में कोरोना वायरस का एक और ताजा मामला, कुल केस हुए 40
COVID-19: PM मोदी ने पहाड़ी दोस्त को किया फोन,पूछा-हिमाचल में कोई भूखा तो नहीं
दस हजार रुपये मांगे
जानकारी के अनुसार, हैकर्स ने आईडी हैक करने के बाद 10 हजार रुपये की मांग की. इस दौरान एक बैंक प्रबंधक को शक हुआ और एफबी पर विधायक किशोरी लाल सागर के इस संदेश का संज्ञान लिया और सचेत संस्था से संपर्क किया.
विधायक ने बदला पार्सवर्डसूचना के बाद विधायक ने पासवर्ड बदला और फेसबुक मित्रों और अन्य लोगों से अपील की कि पैसे मांगने के संदेश के झांसे में न आएं और अगर किसी को असमंजस हो तो वह उनसे संपर्क करें. फिलहाल, विधायक किशोरी लाल ने इस बाबत पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में खनन ढुलाई के लिए ट्रकों को इंटर डिस्ट्रिक आवाजाही की अनुमति
COVID-19: हिमाचल में कोरोना वायरस का एक और ताजा मामला, कुल केस हुए 40
COVID-19: PM मोदी ने पहाड़ी दोस्त को किया फोन,पूछा-हिमाचल में कोई भूखा तो नहीं