कुल्लू. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पिछले कुछ दिनों से चोंरो के हौंसले बुंदल हैं. जिला के किसी न किसी क्षेत्र में आए दिन चोर चोरी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला लगघाटी के भुंटठी गांव का है. चोरों ने बीती रात सड़क किनारे खड़ी गाडी के चारों टायर निकाल लिए और गाड़ी को ईंट के सहारे खड़ा कर दिया.
स्थानीय ग्रामीणों ने सुबह जब देखों तो इसकी सूचना गाड़ी के मालिक पवन कुमार को दी. पवन कुमार गाड़ी के टायर चोरी होने से परेशान दिखे और सूचना पुलिस स्टेशन कुल्लू को दी गई. जिला में चोरी की घटनाए बढ़ने से लोग परेशान हो रहे हैं. ऐसे में लोगों ने पुलिस प्रशासन से ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने की मांग की है, जिससे बढ़ती चोरी की घटनाओं पर रोक लगाई जाए।
क्या बोला वाहन मालिक पवन
पीड़ित वाहन मालिक पवन कुमार ने कहा कि बीती रात उनकी गाड़ी के चारों टायर चोरों ने उड़ा ले गए है. सुबह जब गाड़ी के पास पहुंचे तो गाड़ी के चारों टायर गायब थे. मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है और पुलिस चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. पवन कुमार वन विभाग में बतौर ड्राईवर है और बीते एक बर्ष पहले गाड़ी खरीदी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kullu News, Kullu Police