होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /हिमाचल में हट एंड रनःतेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे 3 युवकों को कुचला, 2 की मौत

हिमाचल में हट एंड रनःतेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे 3 युवकों को कुचला, 2 की मौत

हिमाचल के कुल्लू में हिट एंड रन का मामला.

हिमाचल के कुल्लू में हिट एंड रन का मामला.

Kullu Hit and Run Case: पुलिस के अनुसार, इस वाहन को चंदन करीर निवासी वाशिंग डाकघर बबेली जिला कुल्लू चला रहा था. घटना के ...अधिक पढ़ें

कुल्लू. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू (Kullu) जिले में हिट एंड रन (Hit and Run) का मामला सामने आय़ा है. यहां पर तेज रफ्तार वाहन ने पैदल जा रहे तीन युवकों को रौंद दिया. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल है.

जानकारी के अनुसार, नए साल की पूर्व संध्या की यह घटना है. कुल्लू के वाशिंग के पास तेज रफ्तार वाहन ने 3 लोगों को कुचल दिया. घटना में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक घायल है. यह हादसा उस समय हुआ जब एक वाहन कुल्लू की तरफ से तेज रफ्तार से आया और पैदल चल रहे 3 लोगों को रौंद दिया.

जानकारी के अनुसार, दोनों मृतक नेपाल के रहने वाले हैं. जो यहां देव धाम रेस्टोरेंट में काम करते थे. इनकी पहचान महेश और रमेश के रूप में हुई है. वहीं, हादसे में घायल शख्स की पहचान ओम प्रकाश पुत्र प्रेमचंद निवासी बंदल, डाकघर फुलानाल तहसील बालीचौकी जिला मंडी के रूप में हुई है. घाय ओम जेसीबी ऑपरेटर का काम करता है.

पुलिस के अनुसार, इस वाहन को चंदन करीर निवासी वाशिंग डाकघर बबेली जिला कुल्लू चला रहा था. घटना के बाद से वह फरार है. कुल्लू के एसपी गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 3370 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Tags: Car accident, Kullu Manali, Kullu Police, Road accident

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें