हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में नाबालिग किशोरी (Minor Girl) से मारपीट का मामला सामने आया है. कुल्लू पुलिस (Kullu) ने मारपीट के आरोपी दादा-दादी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. पुलिस के आने की सूचना मिलते ही दादा-दादी जंगल में भाग गए थे, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें जंगल से धर दबोचा और उन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया है. किशोरी मानसिक रूप से परेशान बताई जा रही है. मामले से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुए हैं.
जानकारी के अनुसार, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है. घटना कुल्लू के साथ लगते देवधार की है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक महिला कैसे डंडे से बड़ी ही निर्दयीता से बच्ची की पिटाई कर रही है. साथ एक अन्य वीडियो में बुजुर्ग शख्स अपनी नाबालिग पोती को लात मारते हुए कहता है कि कपड़ों की धुलाई कर. इस दौरान वह लगातार उसे लात मारता है. किशोरी मारपीट के दौरान जोर जोर से चिल्ला और रो रही है. लेकिन, उसे बचाने के लिए कोई भी सामने नहीं आ रहा है. बताया जा रहा है कि लड़की के परिजनों ने ही वीडियो वायरल किए हैं.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि मारपीट वाले वायरल हुए वीडियो को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और छानबीन शुरू कर दी है. मामला कुल्लू का है और इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 27, 2021, 10:58 IST