हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मचारी की मौत हो गई. मणिकर्ण घाटी के पुंथल 141 पोलिंग स्टेशन में चुनाव ड्यूटी में कर्मचारी तैनात था.
लोक निर्माण विभाग के पोलिंग ऑफिसर लोत राम की जरी के पास पोलिंग बूथ जाते समय अचानक सीने में दर्द उठा और वे बेहोश गए. इसके बाद आनन फानन में जरी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने लोत राम को मृत घोषित कर दिया.
फिलहाल, पोलिंग पार्टी के अन्य सदस्यों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को सूचना दे दी है. वहीं जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. अभी मृतक के शव को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लु शवगृह में रखा गया है, जहां पर मृतक लोत राम के परिजनों शव लेने पहुंच गए हैं.
एसडीएम कुल्लू अनुराग चंद्र शर्मा ने बताया कि जिला निर्वाचन की तरफ से सभी कागजी कार्रवाई की जा रही है. मृतक का रविवार को पोस्टमार्टम होगा और चुनाव आयोग की तरफ से मुआवजा राशि जल्द दे दी जाएगी.
वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त कुल्लू यूनुस ने बताया कि प्रदेश सरकार के राहत मैनुअल के हिसाब से निर्वाचन आयोग द्वारा भी 5 लाख रुपये से अधिक मुआवजा राशि का प्रावधान है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 18, 2019, 13:27 IST