कुल्लू जिला मुख्यालय से करीब छह किलोमीटर दूर ऊबाग गांव से विमला देवी (31) नाम की एक विवाहिता सितंबर को रहस्यमय ढंग से
हो गई है. महिला रात करीब 8 बजे पानी लेने गई थी और उसके बाद से अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला.
इसे लेकर ससुराल पक्ष ने पुलिस स्टेशन कुल्लू में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. महिला को ढूंढने के लिए पुलिस से सहयोग मांगा था पर छह दिन बीत जाने के बाद भी महिला की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, जिसे लेकर लापता महिला के मायके पक्ष व रिश्तेदारों ने एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री को ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही की मांग की है.
महिला के परिजनों ने एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री को सारी जानकारी दी और उन्होंने लापता महिला के ससुराल पक्ष से भी इस मामले में पूछताछ करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि महिला के ससुराल में उसे तंग किया जाता था जिससे ससुराल के परिजनोंसे मामले में पूछताछ की जाए और लापता महिला को जल्द से जल्द ढूंढा जाए.
उन्होंने बताया कि लापता महिला के पिता भी फरवरी माह में लापता हुए थे उसके बाद करीब 20 दिन के बाद मार्च माह में पंडोह में व्यास नदी में उनका शव मिला था. तब परिजनों ने मर्डर की आशंका जताई थी. उस मामले में भी पुलिस से न्याय की मांग की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 13, 2017, 20:49 IST