कुल्लू के आनी में रेप केस में प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाती एसपी.
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी में नौ साल की मासूम से रेप मामले में समझौते को लेकर दवाब बनाने पर दो भाजपा कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है. 21 मई को पीड़ित बच्ची की मां ने समझौते को लेकर दवाब बनाने की शिकायत दी थी. अब केस दर्ज किया गया है.
चुनी लाल और रत्न भारती पर मामला दर्ज की गई है. चुनी लाल आनी समिति के पूर्व अध्यक्ष आनी हैं और रत्न भारती पूर्व प्रधान, रोपा पंचायत हैं. इसके अलावा, स्थानीय विधायक किशोरी लाल सागर पर मामले में दबाव डालने का आरोप लगा है.
ये बोली कुल्लू की एसपी
उधर, मामले को लेकर एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री की मौजूदगी में बच्ची की विधवा मां के बयान हुए हैं. इससे पहले, सोमवार को आनी में स्थानीय लोगों ने रोष प्रदर्शन जताया था. इस पर एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री को मौके पर पहुंचना पड़ा था और उन्होंने कार्रवाई का भरोस दिया था.
ये है मामला
बता दें कि 19 मई को आनी में एक नौ साल की बच्ची पोलिंग बूथ के पास खेल रही थी. इस दौरान आरोपी शख्स ने उसे दस रुपये देकर दुकान भेजा और रास्ते में खंडकर में बच्ची से दुराचार किया. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अब सवर्ण जाति के लोगों ने मामले में समझौते का दवाब बनाया है.
ये भी पढ़ें: गर्मी का सितम, पारा 40 डिग्री, ऊना में स्कूलों का समय बदला
अब रेप-एसिड अटैक पीड़ित और आश्रितों को 3 लाख रुपये मुआवजा
हिमाचल: डेढ़ साल बाद 8.5 लाख बच्चों को मिलेगी स्मार्ट ड्रेस
पुत्रमोह पर बोलते समय राहुल भूले कि मां भी साथ बैठी है: BJP
पंजाब रोडवेज की बस में सवार दो युवकों से मिली 418 ग्राम चरस
.
Tags: Kullu, Lok Sabha Election 2019, Rape