होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /कसोल: अभिनव का शव पार्वती नदी से मिला, 36 दिन से SIT छान रही थी जंगल, न्यू ईयर के जश्न के दौरान हुआ था लापता

कसोल: अभिनव का शव पार्वती नदी से मिला, 36 दिन से SIT छान रही थी जंगल, न्यू ईयर के जश्न के दौरान हुआ था लापता

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में कसोल से लापता हुए सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिनव का शव पार्वती नदी से बरामद हुआ है.

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में कसोल से लापता हुए सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिनव का शव पार्वती नदी से बरामद हुआ है.

UP Tourist Abhinav Dead Body in Kasol: बेटे की आस में पिता दिगंबर सिंह मिंगवाल बीते एक महीने से हिमाचल प्रदेश में जंगल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

अभिनव मिंगवाल गाजिबायाद का रहने वाला था.
अभिनव मणिकर्ण घाटी के कटागला स्थित होटल में ठहरा था.
31 दिंसबर की रात को अचानक गायब हो गया.
मणिकर्ण चौकी में 4 जनवरी 2023 को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई.

कुल्लू. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में कसोल से लापता हुए सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिनव का शव पार्वती नदी से बरामद हुआ है. हालांकि, पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए परिवार को बुलाया है. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोर्टमार्टम के लिए भेजा है. गौरतलब है कि अभिनव नई साल से एक दिन पहले 31 दिसंबर को कुल्लू के कसोल से लापता हो गया था. तब से उसकी तलाश की जा रही थी.
जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर को कुल्लू पुलिस को मणिकर्ण घाटी में सांझा चूल्हा नामक होटल के पास पार्वती नदी से एक युवक का शव बरामद हुआ. पुलिस ने पार्वती नदी से निकाला और युवक अभिनव के रूप में इसकी पहचान की. अभिनव मिंगवाल, गाजियावाद का रहने वाला था और मणिकर्ण घाटी के कटागला स्थित एक होटल में ठहरा था. 31 दिंसबर की रात को यह अचानक गायब हो गया था और मणिकर्ण चौकी में 4 जनवरी 2023 को इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी.

डीआईजी ने एसआईटी बनाने के दिए थे आदेश
हिमाचल प्रदेश के डीआईजी संजय कुंडू की तरफ से मामले में एसआईटी बनाने के आदेश दिए गए थे. मामले में लगातार एक महीने से एसआईटी, स्थानीय लोग और परिजन अभिनव की तलाश कर रहे थे. यहां तक कि उसका सुराग देने वालों के लिए परिवार ने पांच लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की थी.
नए साल के जश्न के बाद अभिनव को 2 जनवरी को घर पहुंचना था, लेकिन 31 दिसंबर की रात डेढ़ बजे से उसका फोन बंद हो गया था. उसी समय आखिरी बार उसकी परिजनों से बात हुई थी, लेकिन उसके बाद उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया.
सर्च ऑपरेशन चलाया गया था

बेटे की आस में पिता दिगंबर सिंह मिंगवाल बीते एक महीने से हिमाचल प्रदेश में जंगल की खाक छान रहे थे. पुलिस, डॉग स्क्वाड और SIT टीमें भी लगातार अभिनव की तलाश कर रही थी. उस रात पार्टी में मौजूद रहे 20 से ज्यादा युवक-युवतियों से भी पुलिस ने पूछताछ की है. हालांकि, अब शव पार्वती नदी से मिला है. फिलहाल, परिजनों की आने के बाद ही शव की सही शिनाख्त हो पाएगी.

Tags: Himachal Police, Kullu Manali, Kullu Manali News, New Year Celebration

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें