हिमाचल विधानसभा चुनाव: कुल्लू में मतगणना की तैयारियां पूरी

कुल्लू के मतगणना केंद्र में सारी तैयारियां पूरी.
कुल्लू जिला की चारों सीटों की विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए अलग-अलग मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. मनाली, कुल्लू, बंजार और आनी में बनाए गए हैं. इन मतगणना केंद्रों पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
- ETV Haryana/HP
- Last Updated: December 17, 2017, 10:33 AM IST
कुल्लू जिला की चारों सीटों की विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए अलग-अलग चार मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. केंद्र मनाली, कुल्लू, बंजार और आनी में बनाए गए हैं. इन मतगणना केंद्रों पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने बताया कि चारों मतगणना केंद्रों पर 56 माइक्रो आब्जरवर, 44 काउंटिंग सुपरवाइजर और 44 काउंटिंग असिस्टेंट तैनात किए गए हैं. 100 मतदान केंद्रों वाले मनाली विधानसभा क्षेत्र के लिए 8 मतगणना टेबल लगाए गए हैं.
145 मतदान केंद्र वाले कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के 11 दौर में सम्पन्न होगी. जिसके लिए 14 टेबल लगाए गए हैं. बंजार विधानसभा क्षेत्र में 139 मतदान केंद्र हैं और इसके लिए दस टेबल लगाए गए हैं. यहां की मतगणना 14 दौर में पूरी होगी. आनी विधानसभा क्षेत्र के 136 मतदान केंद्रों की मतगणना 12 दौर में पूरी की जाएगी जिसके लिए 12 टेबल लगाए गए हैं.
चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के प्रत्येक दौर की सूचना मीडिया तक पहुंचाने के लिए हर मतगणना केंद्र पर मीडिया सेंटर स्थापित किया जाएगा. मनाली के मतगणना केंद्र के मीडिया सेंटर के टेलीफोन नंबर 01902250176, कुल्लू के 01902223805, बंजार के 01903221637 और आनी के मीडिया सेंटर के टेलीफोन नंबर 01904253969 पर मीडिया कर्मी ताजा जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा जिला स्तरीय मीडिया सेंटर के दूरभाष नंबर 01902222536 पर भी संपर्क किया जा सकता है.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना कार्य के लिए तैनात कोई भी अधिकारी-कर्मचारी या उम्मीदवारों के एजेंट मतगणना हाल के अंदर मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी ने चारों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना केंद्रों पर सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं.
145 मतदान केंद्र वाले कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के 11 दौर में सम्पन्न होगी. जिसके लिए 14 टेबल लगाए गए हैं. बंजार विधानसभा क्षेत्र में 139 मतदान केंद्र हैं और इसके लिए दस टेबल लगाए गए हैं. यहां की मतगणना 14 दौर में पूरी होगी. आनी विधानसभा क्षेत्र के 136 मतदान केंद्रों की मतगणना 12 दौर में पूरी की जाएगी जिसके लिए 12 टेबल लगाए गए हैं.
चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के प्रत्येक दौर की सूचना मीडिया तक पहुंचाने के लिए हर मतगणना केंद्र पर मीडिया सेंटर स्थापित किया जाएगा. मनाली के मतगणना केंद्र के मीडिया सेंटर के टेलीफोन नंबर 01902250176, कुल्लू के 01902223805, बंजार के 01903221637 और आनी के मीडिया सेंटर के टेलीफोन नंबर 01904253969 पर मीडिया कर्मी ताजा जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा जिला स्तरीय मीडिया सेंटर के दूरभाष नंबर 01902222536 पर भी संपर्क किया जा सकता है.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना कार्य के लिए तैनात कोई भी अधिकारी-कर्मचारी या उम्मीदवारों के एजेंट मतगणना हाल के अंदर मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी ने चारों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना केंद्रों पर सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं.