होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /नैना देवी मां का जयकारा लगाकर पहाड़ी से कूद गया श्रद्धालु

नैना देवी मां का जयकारा लगाकर पहाड़ी से कूद गया श्रद्धालु

श्रद्धालु को पहाड़ी से रेस्क्यू कर लाते हुए.

श्रद्धालु को पहाड़ी से रेस्क्यू कर लाते हुए.

श्रद्धालु ने छलांग लगाने से पहले सुसाइड नोट भी छोड़ा और घटना के पीछे के कारण भी बताएं हैं.

    हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में सोमवार को एक श्रद्धालु ने पहाड़ी से छलांग लगाकर सुसाइड की कोशिश की. श्रद्धालु ने सबसे पहले मां का जयकारा लगाया और पहाड़ी से छलांग लगा दी. गनीमत यह रही कि घटना में उसकी जान बच गई.

    जानकारी के अनुसार, पंजाब के श्रद्धालु ने मां का जयकारा लगाकर पहाड़ी से नीचे छलांग लगा दी. हालांकि, होमगार्ड के जवान रस्सी डालकर नीचे उतरे और रेस्क्यू पर श्रद्धालु को बड़ी मुश्किल से बचाया. श्रद्धालु ने छलांग लगाने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने पूरी कहानी बयान की है.

    यह है मामला
    जानकारी के अनुसार, सुदेश कुमार (58) पंजाब के चीमा गांव तहसील सुनाम संगरूर जिला का रहने वाला है. हॉस्पिटल में होश में आने के बाद उसने बताया कि उसकी बेटी से ससुराली 20 लाख रुपए दहेज मांग रहे थे. दहेज ना देने के बदले में उन्होंने उसकी बेटी को घर से निकाल दिया.

    हालांकि, इस श्रद्धालु ने छलांग लगाने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है. सुदेश ने लिखा कि उसने बड़े चाव से बेटी का विवाह किया था. 4 लाख रुपए बेटी की शादी पर खर्च किए गए. ससुराल पक्ष के पांच लोग सास-ससुर, जमाई, भाई और बहन उसे तंग कर रहे हैं. उसे घर से निकाल दिया है.

    Tags: Bilaspur news, बिलासपुर

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें