मनाली. हिमाचल की पर्यटन नगरी मनाली और इसके आसपास के क्षेत्रों मे आज दूसरे दिन भी बर्फबारी का दौर लगातार जारी रहा. घाटी में लगातार हो रही बर्फबारी से पूरा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया है. मनाली के सोलंगनाला कोठी पलचान सहित आसपास के क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से जमकर हो रह बर्फबारी से समूची घाटी ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है.
बर्फबारी का लुत्फ लेने पर्यटक और स्थानीय लोग तो पहुंच ही रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म अभिनेता सनी देओल भी मनाली में बर्फ स्नान करते देखे गए हैं और दशाल में चाय की चुस्कियां लीं. सनी देओल ने अपना एक काटेज नग्गर के समीप दशाल गांव में लीज पर लिया हुआ है. इसमें उनका आना-जाना लगा रहता है.
आजकल भारी हिमपात के कारण वह अपना अधिकतर समय काटेज में ही गुजार रहे हैं और मौसम के बदले अंदाज का खूब मजा ले रहे हैं. सनी देओल पिछले माह कांगड़ा जिले के पालमपुर में गदर-2 की शूटिंग कर रहे थे. अब वे फुर्सत के लम्हे गुजारने मनाली अपने किराये के कॉटेज में पहुंच गए हैं. रविवार को उनके पिता अभिनेता धर्मेंद्र ने उनका एक फोटो इंटरनेट मीडिया पर डाला, जिसमें सनी देओल हिमपात के बीच चाय पीते दिखे.
मनाली से है एक्टर का खास रिश्ता
बॉलीवुड स्टार सनी देओल बर्फबारी का मजा लेने के लिए मनाली पहुंच गए हैं. सोशल मीडिया में उनके फोटो और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. जिसमें वह बर्फ में स्नान करते दिखाई दे रहे हैं. ओवरकोट पहने सनी देओल बर्फबारी लुत्फ लेते हुए फोटो खिंचवा रहे हैं. ऊपर उठने पर उनके चेहरे पर बर्फ नजर आ रही है. वहीं, साउथ की अभिनेत्री परनाली भी मनाली पहुंच गई हैं. उनके साथ फिल्म यूनिट ने भी मनाली में डेरा डाल दिया है. वह कुछ दिनों तक मनाली में शूटिंग करेंगी. वह बड़ागढ़ रिजॉर्ट में रुकेंगी.
प्रशासन ने वाहनों को नेहरूकुंड के समीप रोका
वहीं ठंड भी अपना कहर जमकर बरपा रही है. मनाली प्रशासन ने भी बिगड़ते मौसम को देखते हुए वाहनों को नेहरूकुंड के समीप रोक दिया है. 4×4 वाहनों को ही वहां से आगे जाने की अनुमति दी जा रही है. घाटी में आज दसरे दिन भी हो रही बर्फबारी से अब सड़को पर वाहन चलाना खतरनाक हो गया है. बर्फबारी से सड़कों पर भी बर्फ की मोटी परत जमने लगी है, ऐसे में अब वाहनों के फिसलने का खतरा भी बनता जा रहा है.
पर्यटक भी बर्फबारी को एंजाॅय कर रहे हैं
वहीं मनाली घूमने आने वाले पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुत्फ ले रहे हैं. मनाली घूमने आये पर्यटकों का कहना है कि उन्हें मनाली आ कर काफी अच्छा लग रहा है और वह पहली बार बर्फबारी होते हुए देख रहे हैं. पर्यटकों ने कहा कि वह इससे पहले कई स्थानों में भी घूम चुके हैं लेकिन ऐसा नजारा कहीं पर भी देखने को नही मिला है. उनका कहना है कि यहां पर आकर ऐसा लग रहा है कि मानो स्वर्ग में पंहुच गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Heavy snowfall, Snowfall in Himachal, Sunny deol