मनाली. हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध टूरिस्टी सिटी मनाली में शुक्रवार को गोलीकांड हुआ. अवैध संबंध के चलते गोलियां चली और दो युवकों की मौत हो गई. हिमाचल में इस तरह की घटनाएं बहुत ही कम पेश आती हैं.
दरअसल, मनाली के जगतसुख के शूरु गांव में होटल में यह घटना पेश आई है. यहां पर 32 साल के सन्नी ने पहले तो युवक और पत्नी को गोली मारी फिर खुद को शूट कर लिया. घटना में पत्नी घायल है और मनाली अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतकों की पहचान रिषभ सक्सेना (32) रोहिणी सेक्टर-7, दिल्ली, सन्नी शेखावत (31) आरजेडडी-67 स्ट्रीट-3 मेन गोपाल नगर नज़बगढ़, नई दिल्ली-43 के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके पर जांच की है.
कुल्लू के एसपी गुरदेव सिंह खुद मौके पर पहुंचे थे. फोरेंसिक टीम भी मौके पर आई थी और तमाम सुबूत जुटाए हैं. वारदात में घायल रवलीन कौर चावला ने अपने बयान में बताया कि पति रिषभ सक्सेना ने पहले इसके साथ मारपीट की, उसके बाद, उसके दोस्त सन्नी शेरावत को गोली मारी तथा फिर खुद को भी शूट कर दिया.
एसपी कुल्लु गुरदेव शर्मा ने मीडिया को दिए बयान में बताया कि शुक्रवार सुबह 6 बजे थाना में सूचना मिली कि गांव शुरू में एक निजी होटल में गोली चली है. पुलिस मौके पर पहुंची. होटल के कमरा नंबर-102 का दरवाजा अन्दर से बन्द था. पुलिस ने कमरे के पिछले बालकनी वाले दरवाजे से चेक किया तो दो लाशें गिरी थी. इनमें से एक युवक की लाश बिना कपड़ों के थी. साथ ही होटल के कमरे के अन्दर और बाहर तीन गोलियों के खोल पड़े हुए थे. घटना होटल के अन्दर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई.
छह महीने की लीज पर लिया था होटल
घायल महिला रवलीन कौर चावाला ने छह महीने की लीज पर यह होटल लिया था. उसकी पति भी कुल्लू में ही लीज पर कैंपिंग साइट चलाता है. वह अपनी बहन के साथ यह होटल चलती थी. सन्नी शेरावत दोनों बहनों का दोस्त था. रवलीन कौर का पति रिषभ घियागी (बंजार) एरिया में कैंपिंग साइट चलाता है. एसपी गुरदेव सिंह ने बताया कि यह सारा मामला अवैध संबंधों से जुड़ा है. दो बहनें होटल चलाती थी. गुरुवार रात को होटल में एक पार्टी थी और उसके बाद सन्नी और दोनों बहनें होटल में रुकी हुई थी. सन्नी और रिषभ की पत्नी एक कमरे में थे और एक कमरे में घायल रवलीन की बहन रुकी हुई थी. अल सुबह 5 बजे के करीब यह गोलीकांड हुआ है. दो कंट्रीमैड गन बरामद हुई हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Himachal news, Kullu Police, Manali, Shimla News
Akshara Singh Pics: यलो लहंगे में बला की खूबसूरत दिखीं अक्षरा सिंह, कहा- 'नजरों से कह दो निशाना चूक ना जाए'
PHOTO: पिस्टल से केक काटा, ड्रोन से खिंचाई फोटो,गर्लफ्रेंड से रिश्ता टूटने पर इस अंदाज में मनी ब्रेकअप पार्टी
Heramba Sankashti Chaturthi 2022: हेरंब संकष्टी चतुर्थी पर करें इन मंत्रों का जाप, होगी गणेश भगवान की कृपा