के लिए लोग बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. दोपहर 12 तक हिमाचल में 27 फीसदी मतदान हुआ है. बुजुर्ग, बीमार, युवा सब वोट डालने आ रहे हैं. कुल्लू के मनाली में परिणय सूत्र में बंधने से पहले दूल्हे ने मतदान किया है. मतदान के बाद दुल्हा अपनी दुल्हन लाने के लिए बारात के साथ रवाना हुआ है.
जानकारी के अनुसार, मनाली उपमंडल के युवा अनिल ठाकुर की आज शादी है और अनिल ने अपना कर्तव्य निभाते हुए वैवाहिक बंधन में बंधने से पहले
के महापर्व में आहुति देकर इसे यादगार बनाया. दुल्हे ने मतदान केंद्र कोठी में माता डुगली देवी और पिता चेत राम के साथ वोट डाला है. कुल्लू और मनाली मंडी संसदीय क्षेत्र में आता है.
ने अपनी दुल्हन लाने से पहले वोट डाला है. बारात से पहले दोनों दुल्हे पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंच हुए है.नाहन के अम्बोया में दुल्हन को लाने से पहले दूल्हा मतदान करने पहुंचा है. अंबोया गांव में वीरेंदर ने पहले राष्ट्र फिर दुल्हन का सन्देश दिया है.
दरअसल, वीरेंदर की आज शादी है और अपनी शादी में रवाना होने से पहले मतदान केंद्र तक पहुंचे. हालाँकि, विवाह के लिए देरी हुई, लेकिन बावजूद
ने पहले मतदान किया और उसके बाद अपनी दुल्हन लाने के लिए बारातियों संग रवाना हुए. वीरेंदर ने कहा कि राष्ट्र उनके लिए पहले है और
ने भी यहां भाटावाली बूथ में वोट डाला और उसके बाद बारात के साथ रवाना हुआ. प्रदीप और वीरेंद्र दोनों ही सेहरा और सूट में वोट डालने पहुंचे हुए थे. गौरलतब है कि सिरमौर जिला शिमला संसदीय क्षेत्र में आता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 19, 2019, 12:43 IST