मनाली. हिमाचल प्रदेश में न्यू ईयर के लिए सेलिब्रेशन (New Year Celebrations in manali) के लिए सैलानियों की तांता लगने वाला है. क्रिसमस पर पैक रहा मनाली अब न्यू ईयर पर भी पैक होने वाला है. यहां पर सैलानियों की आमद में बढ़ोतरी हो रही है.
मनाली के अधिकतर होटलों (Hotels in Manali) की अभी से एडवांस बुकिंग हो गई है. अगर कोई टूरिस्ट दिल्ली, हरियाणा या अन्य राज्य से मनाली आना चाहता है तो पहले से ही होटल की बुकिंग करवा ले, क्योंकि बाद में होटल मिलने में परेशानी होगी. यूं कहें कि कड़ाके की ठंड में रात गाड़ी में भी बितानी पड़ सकती है.
दरअसल, मनाली में बीते दिनों हुई बर्फबारी भी यहां के पर्यटन कारोबार के लिए संजीवनी बन कर आई है. पर्यटकों ने बड़ी संख्या में मनाली का रुख किया. मनाली के आसपास के क्षेत्रों में वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें भी दिख रही है. पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि घाटी में बीते दिनों हुई बर्फबारी और न्यू ईयर के नजदीक आते ही मनाली में पर्यटकों की तादाद में इजाफा हो रहा है.
दरअसल, दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में कोरोना के नए वैरियंट से केस बढ़ने लगे हैं. ऐसे में नया साल मनाने के लिए लोग हिमाचल का रुख कर रहे हैं. हिमाचल में अब तक किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है. ना ही नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. हालांकि, सीएम जयराम ठाकुर का कहना है कि यदि जरूरत पड़ी तो हिमाचल में भी नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है.
मनाली आने वाला हर टूरिस्ट अटल टनल के दीदार के लिए उत्सुक है. यहां पर सोलंगनाला तक बुधवार को गाड़ियों को जाने दिया जा रहा है. क्योंकि मंगलवार रात को टनल के पास ताजा हिमपात हुआ है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले चार दिन के लिए मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है. ऐसे में उम्मीद है कि सैलानी अटल टनल के दूसरे छोर पर बर्फ का लुत्फ ले सकेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona Virus, Himachal, Himachal pradesh, Manali news, Shimla News