होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /हिमाचल में विदेशी नागरिक की मौत, 40 साल पहले आया था पीटर, मनाली की रेणु से की थी शादी

हिमाचल में विदेशी नागरिक की मौत, 40 साल पहले आया था पीटर, मनाली की रेणु से की थी शादी

मनाली में विदेशी नागरिक पीटर की मौत. (सांकेतिक तस्वीर)

मनाली में विदेशी नागरिक पीटर की मौत. (सांकेतिक तस्वीर)

Swiss National Dies in Manali: पीटर को सांस लेने में दिक्कत थी. इसी के चलते 11 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक वह मनाली के मि ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पीटर ने साल 2003 में कुल्लू की स्थानीय महिला रेणु बाला से शादी कर ली.
हालांकि, मौजूदा समय में वह अकेले रहे रहे थे.
पीटर नसोगी में अकेले रहते थे. यहां उन्होंने महिला केयर टेकर रखी थी.

मनाली. प्यार का महीने चल रहा है. वेलेंटाइन वीक चल रहा है. ऐसे में मनाली में स्विस नागरिक हंस पीटर वुथरिच के प्यार की कहानी का जिक्र होना जरूरी है. दरअसल, बुधवार को विदेशी नागरिक का मनाली में निधन हो गया. वह उन्हें सांस लेने में परेशानी थी. मनाली के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और धारा 174 के तहत कार्रवाई की है.

जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मनाली में विदेशी नागरिक हंस पीटर 40 साल पहले आए थे. 69 साल के पीटर ने यहां की वादियां इतनी पंसद आई कि उन्होंने यहीं बसने का मन बना लिया. पीटर ने साल 2003 में कुल्लू की स्थानीय महिला रेणु बाला से शादी कर ली. हालांकि, मौजूदा समय में वह अकेले रहे रहे थे. पीटर नसोगी में अकेले रहते थे. लेकिन यहां उन्होंने एक महिला को केयर टेकर रखा था.

घर के लिए केयर टेकर रखी थी

केयर टेकर महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि पीटर को सांस लेने में दिक्कत थी. इसी के चलते 11 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक वह मनाली के मिशन अस्पताल में भर्ती थे. इस दौरान वह आईसीयू में भी एडमिट रहे. बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई थी. महिला ने ही मनाली पुलिस थाने को पीटर की मौत की खबर दी थी.

पुलिस ने मौके पर की जांच

मनाली पुलिस टीम ने मौके पर जाकर जांच की है और किसी भी तरह के षड़यंत्र या हादसे से इंकार किया है. पीटर के पास 2025 तक भारत में रहने की अनुमति थी. मनाली के मनाली हेम राज वर्मा ने बताया कि पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है. पीटर के शव को अस्पताल में रखा गया है.

Tags: Kullu Police, Manali, Manali tourism

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें