मनाली में महिला ने दूसरे महिला को जलाने का प्रयास किया है.
मनाली. हिमाचल के मनाली (Manali) से बड़ी खबर है. यहां एक महिला ने दूसरी महिला पर पेट्रोल (Petrol) छिड़कर आग लगा दी और खुद भी सुसाइड (Suicide) की कोशिश की. दोनों महिलाएं अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
ढाबा चलाती है महिला
जानकारी के अनुसार, रामदेही नाम की महिला मनाली में ढाबा करती है. मंडी के शिवराम की पत्नी रामदेही जब अपने ढाबे में थी तो नग्गर की 30 साल की किरन अपने स्कूटी में ढाबे पर पहुंची. इस दौरान किरन ने अपनी स्कूटी से पेट्रोल निकाला और रामदेही पर छिड़कने के बाद उसे आग लगा दी. रामदेही 25 फीसदी झुलस गई है और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
खुद को भी लगाई आग
आरोपी महिला ने घटना को अंजाम देने के बाद खुद को भी जलाने की कोशिश की है. पुलिस ने इस मामले में शिव राम की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. महिला ने दूसरी महिला पर पेट्रोल छि़ड़कर उसकी जान लेने की कोशिश क्यों कि है इस बारे में खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेट के फैसले: टूरिज्म पॉलिसी मंजूर, 9700 छात्रों को मिलेंगे लैपटॉप
हिमाचल के मयंक ने दुनिया की सबसे कठिन ट्रायथलोन जीतकर बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
व्यास में पलटी राफ्ट, हनीमून मनाने आए सैलानी की मौत
APG यूनिवर्सिटी में फिर भिड़े अफगानी और भारतीय छात्र, 8 गिरफ्तार
अस्पताल में सिटी स्कैन करवाने आई महिला से तकनीशियन ने की छेड़छाड, FIR
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
नयनतारा से अनुष्का शेट्टी तक, साउथ की इन एक्ट्रेस ने बदला नाम; किसी ने मुस्लिम तो किसी ने छोड़ा ईसाई धर्म!
गर्दा उड़ाने आए Airtel के 2 धांसू प्लान, धड़ल्ले से चलाएंगे मोबाइल डेटा तब भी नहीं होगा खत्म, कॉलिंग फ्री
पहली ही फिल्म में गोविंदा संग जमी जोड़ी, देखते ही देखते बन गईं स्टार, पति के लिए छोड़ दी इंडस्ट्री, अब कहां हैं रितु शिवपुरी?