मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. मंडी जिला के सराज स्थित बालीचौकी क्षेत्र में एक 17 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने पर एफआईआर दर्ज किया गया है. मामले में महिला पुलिस थाना मंडी में आईपीसी की धारा 376(2)(आई)(एन) और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 में मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म दिया है. घटना सामने आने के बाद हर कोई दंग है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नाबालिग ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि दो साल पहले पीड़िता बालीचौकी के गांव कलाकोट निवासी नेत्र पाल के संपर्क में फोन के माध्यम से आई थी. शिकायतकर्ता के मुताबिक, बीते वर्ष जुलाई में नेत्र पाल उसे अपने घर ले गया और बालीचौकी में मंदिर में उसके साथ शादी कर ली. शिकायतकर्ता अनुसार इसके उपरांत नेत्र पाल ने उसके साथ उसकी मर्जी के बगैर कई बार शारिरिक संबंध बनाए.
वहीं, नाबालिग द्वारा 21 अप्रैल को जोनल अस्पताल मंडी में एक बच्ची को जन्म दिया गया है. मामले को लेकर महिला पुलिस थाना मंडी में एफआईआर दर्ज हुई है. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि बालीचौकी क्षेत्र में एक 17 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मामले में पुलिस द्वारा हर पहलू का ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.
मानसिक तौर से दिव्यांग के साथ दुष्कर्म
वहीं, मंडी जिला सुंदरनगर से मानसिक तौर से दिव्यांग 22 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती 4 महीने की गर्भवती भी है, और अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार, सुंदरनगर के दुर्गम क्षेत्र निहरी का यह मामला है. बीएसएल कॉलोनी पुलिस थाना के अनुसार, निहरी क्षेत्र में 15 साल से मानसिक तौर पर दिव्यांग 22 वर्षीय युवती अपने परिजनों संग रहती थी. युवती का इलाज आईजीएमसी शिमला में चल रहा है. मंगलवार को अचानक युवती के पेट में दर्द हुआ तो परिजनों चेकअप के लिए आईजीएमसी शिमला ले गए. यहां पर जांच में युवती 4 महीने की गर्भवती निकली है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Himachal news, Minor Girl Rape Case