हिमाचल प्रदेश के चारों लोकसभा सीट के लिए मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस क्रम में मंडी संसदीय सीट के लिए भी मतगणना की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मंडी संसदीय सीट के मतों की गणना 8 काउंटिंग सेंटरों पर होगी. इसमें मंडी जिला में तीन
, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिले में एक-एक काउंटिंग सेंटर बनाया गया है. भरमौर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना चंबा में होगी, जबकि शिमला जिला के रामपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना रामपुर में ही होगी.
इन सभी काउंटिंग सेंटर पर सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और दोपहर तक अधिकतर तस्वीर साफ हो जाएगी कि रूझान किस तरफ हैं. सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं और ईवीएम मशीनों को त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच रखा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 22, 2019, 14:29 IST