हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में नेरचौक मेडिकल कॉलेज (Nerchowk Medical College) ने भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज (Corona Positive Patient) को मृत बता दिया. यही नहीं, परिजनों को इसकी सूचना देने के साथ स्वास्थ्य विभाग ने इसका बुलेटिन भी जारी कर दिया. इसमें मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) बताया गया. जानकारी मिलने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. अब अस्पताल प्रशासन कह रहा है कि मामले में कार्रवाई होगी.
जानकारी के अनुसार, ऊना जिले के लठियाणी का कोविड पॉजिटिव 35 वर्षीय व्यक्ति को उपचार के लिए शनिवार को क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर लाया गया. यहां ऑक्सीजन की कमी होने पर उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. 28 अप्रैल को व्यक्ति के परिजनों को सुबह साढ़े 10 बजे सूचना दी गई कि मरीज की मौत हो गई है.
मेडिकल कॉलेज से सूचना मिलने के बाद उसके भाई ने कोविड पॉजिटिव भाई को फोन किया तो उसने बताया कि वह बिलकुल स्वस्थ है. दरअसल, तकनीकी तौर पर गलती हुई है. मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उनकी इस संबंध में बात हुई है. संबंधित स्टाफ पर भी कार्रवाई हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 30, 2021, 08:30 IST