होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /हिमाचल के मंडी में गहरी खाई में गिरी ऑल्टो, दो युवकों की मौत, कार की तलाश

हिमाचल के मंडी में गहरी खाई में गिरी ऑल्टो, दो युवकों की मौत, कार की तलाश

हादसे में बच्चे की मौत मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.  (Demo Pic)

हादसे में बच्चे की मौत मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. (Demo Pic)

Car accident in Sunder Nagar: डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि मामले में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर आगामी ...अधिक पढ़ें

    सुंदरनगर (मंडी). हिमाचल प्रदेश के मंडी (Mandi) जिले में सुंदरनगर के सलापड़ में दो लोगों की दर्दनाक मौत (Death) हो गई है. सलापड़ पुलिस चौकी के अंतर्गत देर रात आल्टो कार गहरी खाई में गिर गई. हादसे के समय कार में दो लोग प्रदीप कुमार निवासी हरनोड़ा और विनीत कुमार निवासी जमथल बैठे हुए थे. इसी दौरान जैसे ही कार गलू मोड़ के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर गहरी ढांक में लुढ़क गई. हादसे (Accident) में कार सवार दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई.

    रात को निकाले शव
    हादसे के बाद मौके पर एनटीपीसी कोलडैम की रेस्क्यू टीम के साथ प्रशासन और पुलिस द्वारा शवों को गहरी खाई से बाहर निकाला गया. शवों को रात के समय ही सिविल अस्पताल सुंदरनगर लाय, जहां सोमवार सुबह उनका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

    हादसे के बाद कार का पता नहीं
    मौके पर खाई इतनी गहरी है कि अभी तक कार का पता नहीं चल पा रहा है. पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि मामले में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि सोमवार को कार का पता लगाने को लेकर सर्च आपरेशन चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवा परिजनों को सौंप दिया गया है.

    ये भी पढ़ें: PHOTOS: लॉकडाउन के बीच शिमला में 42 दिन बाद खुले ठेके, लोगों की लगी कतारें

    Lockdown में पकौड़े तलते नजर आए The Great Khali, लोगों से की यह खास अपील

    Lockdown: 40 दिन बाद सशर्त खुले पहाड़ों की रानी शिमला के बाजार, लौटी रौनक

    Tags: Car accident, Mandi, Mandi news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें