होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /Himachal Politics: हमारे खोले गए संस्थानों को बंद करने वाली सरकार का नेता ही ‘डिनोटिफाई’: जयराम ठाकुर

Himachal Politics: हमारे खोले गए संस्थानों को बंद करने वाली सरकार का नेता ही ‘डिनोटिफाई’: जयराम ठाकुर

मंडी के सराज में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर.

मंडी के सराज में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर.

जयराम ठाकुर बोले-कांग्रेस सरकार की करनी और कथनी में आज आमजन को भी साफ फर्क नजर आ रहा है. इस सरकार ने जनता को सुविधाएं उ ...अधिक पढ़ें

मंडी. हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने उनके राज में खोले गए दफ्तरों को बंद करने पर सुक्खू सरकार पर तंज कसा है.  शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी जिले में अपने विधानसभा क्षेत्र दौरे के दौरान बालीचोकी में कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म हो जाने को लेकर बेवजह भाजपा को कोसने में लगी है. उनके खिलाफ सात मुकदमे अदालत में चल रहे हैं, जिसमें एक ये भी था. उन्हें समझ लेना चाहिए कि जब आप सार्वजनिक मंच से कोई बात कह रहे हैं तो सोच समझ कर बोलें. आमतौर वे ऐसी अनर्गल और बेतुकी बातें करते हैं, जो उनके लिए शोभा नहीं देती है. इस मामले में भाजपा को कोसने के बजाय वे अपने आचरण को सुधारें.

जयराम ठाकुर ने चुटकी लेते हुए कहा कि हमारे यहां भी हिमाचल में एक नई सरकार बनी है, जो हमारी सरकार में खोले सैंकड़ों संस्थानों को डिनोटिफाई करने पर तुली है और अब उनका ही एक बड़ा नेता डिनोटिफाई हो गया है. कांग्रेस सरकार की करनी और कथनी में आज आमजन को भी साफ फर्क नजर आ रहा है. इस सरकार ने जनता को सुविधाएं उपलब्ध करवाना तो दूर बल्कि सुविधाएं छिनने का काम किया है. उन्होंने चेताया कि कांग्रेस सरकार को जनता से किए हर वायदे को पूरा करना होगा, अन्यथा हम हर मंच से आवाज़ बुलंद करते रहेंगे.

राहुल गांधी की सदस्यता कोर्ट के आदेशों के बाद गई

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी की सदस्यता किसी राजनीतिक प्रेरणा से समाप्त नहीं की गई है. यदि यह निर्णय सामने आया है तो कोर्ट के आदेशों और संविधान की पालना के अनुरूप आया है, लेकिन बीते कल जो विधानसभा परिसर में हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था. प्रदेश के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्री संवैधानिक पदों पर रहकर विधानसभा का बहिष्कार करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए बाहर निकल गए. उन्होंने कहा कि ये सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है. जनता पहले ही सड़कों पर उतर चुकी है और आने वाले दिनों में ये रोष और देखने को मिलेगा.

Tags: CM Jairam Thakur, Rahul gandhi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें