धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक और सुसाइड केस रिपोर्ट हुआ है. दो दिन पहले जहां 35 साल की महिला ने खुदकुशी कर ली थी, वहीं, अब कॉलेज स्टूडेंट ने जान दी है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी है.
शुरुआती जानकारी के अनुसार, धर्मशाला के सकोह की यह घटना है. जहां पर युवती ने सुसाइड किया है. सुसाइड करने वाली युवती चंबा जिले के तीसा की रहने वाली है. जानकारी में पता चला है कि सकोह में किराये के मकान में युवती रहती थी और धर्मशाला कॉलेज में सेकंड ईयर की छात्रा थी. खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी. युवती ने क्यों सुसाइड किया है, इसकी भी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.
दो दिन पहले महिला ने किया था सुसाइड
दो दिन पहले ही धर्मशाला में एक महिला ने सुसाइड किया था. महिला ने 12 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें प्रताड़ना और यौन शोषण के आरोप लगाए थे. आरोपी युवक पर पहले से महिला ने रेप का मामला दर्ज करवाया था और वह फिलहाल, जमानत पर चल रहा है. बुधवार को युवक की शादी हुई और इस बीच महिला ने फंदा लगा लिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dharamshala, Himachal Police, Suicide