हिमाचल प्रदेश के मंडी (Mandi) जिला के बल्ह उपमंडल के लेदा गांव में आवारा सांड का आतंक देखने को मिल रहा है. इलाके के लोगों के अनुसार यह आवारा सांड (Bull) अभी तक कई लोगों को घायल कर चुका है. ताजा घटनाक्रम में अब इसी आवारा सांड ने 80 वर्षीय बुजुर्ग को टक्कर मारकर घायल कर दिया. बुजुर्ग का मेडिकल कालेज नेरचौक (Nerchowk Medical College) में उपचार करवाने के बाद उसे
जानकारी के अनुसार, 80 वर्षीय ईश्रू हटनाला गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. ईश्रू के पोते नूतन कुमार ने बताया कि एक नंवबर को उसके दादा लेदा बाजार में अपनी पोती की शादी का सामान खरीदने गए थे.
ने उनपर हमला कर दिया और टक्करें मारने के साथ ही उन्हें सड़क से नीचे फेंक दिया. इस कारण ईश्रू के पूरे शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं. ईश्रू को मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां से उपचार के बाद उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है. ईश्रू की हालत नाजुक बताई जा रही है.
खुड्डी वार्ड के सदस्य छब्बा राम ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को फौरी राहत देने और आवारा सांड को यहां से ले जाने की गुहार लगाई है. एसडीएम बल्ह आशीष शर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवार को नियमों के तहत राहत दे दी जाएगी और आवारा सांड को यहां गौसदन ले जाने के लिए
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 04, 2019, 09:30 IST