का कहना है कि दीदी की सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. यह बात उन्होंने मंडी में न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में कही.
जयराम ठाकुर ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही हैं और वहां पर लोकतंत्र को बचाने की जरूरत आन पड़ी है. उन्होंने कहा कि
निर्धारित कार्यक्रम के तहत पश्चिम बंगाल में प्रचार के लिए गए थे, लेकिन टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले पर हमला कर दिया.
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार यह जान चुकी है कि अब सत्ता सुख उनके पास ज्यादा दिनों के लिए नहीं है, इसलिए वह हड़बड़ाहट में ओछी हरकतों पर उतर आए हैं. उन्होंने इस पूरे हमले की निंदा की और चुनाव आयोग से इसपर ठोस कार्रवाही की मांग उठाई. जयराम ठाकुर ने कहा कि इस वक्त देश भर में पुलिस और प्रशासन चुनाव आयोग के अधिन है.
ऐसे में चुनाव आयोग को ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह सारा घटनाक्रम पश्चिम बंगाल की
के ईशारों पर हुआ है और चुनाव आयोग को सीएम सहित इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए.
जयराम ठाकुर ने कहा कि जल्द ही पश्चिम बंगाल में सत्ता परिवर्तन होगा और वहां पर भी
खिलेगा, लेकिन उससे पहले लोकतंत्र का गला घोंटने वाली सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं दिया जाना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 16, 2019, 09:21 IST