खली मंडी में चल रही राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में स्पेशल गेस्ट थे.
मंडी. देश और दुनिया में फेल रहे कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते द ग्रेट खली (The Great Khali) उर्फ दलीप सिंह राणा का मंडी दौरा रद्द कर दिया है. मंडी में चल रही राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता (Wrestling Championship) में खली के आने का कार्यक्रम था, लेकिन अब उन्होंने इसे रद्द कर दिया है. हालांकि, खली पूरी तरह से स्वस्थ हैं. वहीं, मंडी (Mandi) सहित हिमाचल में भी कोरोना वायरस कोई मामला सामने नहीं आया है. लेकिन ऐहतियातन तौर पर उन्हें मंडी न आने की सलाह दी गई है.
स्पेशल गेस्ट थे खली
बता दें कि बुधवार से मंडी में राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता शुरू हुई है और इस प्रतियोगिता में द ग्रेट खली ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करने के लिए यहां आना था, लेकिन हाल ही में द ग्रेट खली विदेश दौरों से लौटे हैं और इसी कारण आयोजकों ने उन्हें मंडी न आने की सलाह दी है, जिस कारण उनका मंडी दौरा अब रद्द हो गया है.
यह बोले कुश्ती संघ अध्यक्ष
हिमाचल प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष चंद्रमोहन शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण द ग्रेट खली का दौरा रद्द किया गया है. उन्होंने बताया कि हाल ही में द ग्रेट खली के विदेश दौरों के कारण उनका मंडी आने का कार्यक्रम रद्द किया गया है. चंद्रमोहन शर्मा ने स्पष्ट किया कि सिर्फ एहतियातन तौर पर ऐसा किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Himachal pradesh news, Mandi news, The great khali