कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के ख़ौफ़ के बीच मंडी जिले के सुंदरनगर में 26 अप्रैल यानि रविवार की सुबह 1000 रुपए के नोटो का पर्स (Purse) मिलने से हड़कंप मच गया. आम लोगों ने इसकी सूचना तत्काल थाने को दे दी. सुंदरनगर (Sundernagar) थाना के जांच अधिकारी संजीव सकलानी ने मौके पर आकर हालात का जायजा लिया और सड़क पर गिरे नोटों के पर्स को कब्जे में ले लिया.
जानकारी के अनुसार जिला मंडी के सुंदरनगर के भोजपुर बाजार में कृष्णा स्वीट्स के बाहर स्थानीय लोगों द्वारा सड़क पर 1000 हजार रुपए के नोट गिरे होने की सूचना पुलिस को दी गई. कोरोना वायरस को लेकर लोगों के बीच असुरक्षा की भावना को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे. वहीं इस मामले पर जब पुलिसकर्मियों द्वारा स्थिति का जायजा लिया गया तो पाया गया कि मौके पर 1000 रुपए के नोट की शक्ल में बना पर्स बरामद किया गया.
पुलिस द्वारा एतिहात के तौर पर सैनिटाइजर व गल्बस की सहायता से मौके से मिले पर्स को अपने कब्जे में लेकर आगामी जांच के लिए पुलिस थाना ले जाया गया है. इस मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कर दी और कहा कि पुलिस को 1000 रुपए के नोट गिरे हुए मिलने की सूचना प्राप्त हुई. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मौके पर जाकर पर्स को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
वहीं हिमाचल प्रदेश सरकार ने केंद्र की ओर से सभी दुकानें खोलने की गाइडलाइंस जारी करने के फैसले के बाद 25 अप्रैल से लॉकडाउन में ढील बढ़ाने का फैसला किया है. अब सूबे में लॉकडाउन में ढील 1 घंटे बढ़ाई गई है और इसे तीन के बजाय 4 घंटे किया गया है. इसके अलावा, मॉर्निंग वॉक के लिए भी लोगों को 1:30 घंटे का समय दिया गया है. सुबह साढ़े 5 बजे से 7 बजे तक लोग मॉर्निंग वॉक कर सकते हैं. रविवार को अलग—अलग जगह पार्कों में मार्निंग वॉकर देखे गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 26, 2020, 11:07 IST