सांकेतिक तस्वीर.
हिमाचल प्रदेश के मंडी के अंतरर्राजीय बस स्टैंड पर मंगलवार सुबह उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब यहां की पार्किंग में एक नेपाली मूल के व्यक्ति को अचेत अवस्था में पड़ा हुआ देखा गया.
लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस कर्मियों ने मौके पर आकर अचेत अवस्था में पड़े व्यक्ति को उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठा. ऐसे में उसे जोनल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हालांकि, मौत किस कारण हुई इसका पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चल पाएगा, लेकिन प्रारंभिक दृष्टि में अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद ठंड के कारण उक्त व्यक्ति की मौत हुई है.
मृतक की जेब से बंदरोल सब्जी मंडी की पर्ची मिली है. जिसमें धनबहादुर नाम लिखा है. पुलिस के मुताबिक, मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष के आसपास की है और ऐसा माना जा रहा है कि अत्यधिक शराब पीने से नेपाली अकड़ गया और जहां जाना चाह रहा था, वहां नहीं पहुंच पाया और ठंड की बजह से ही रात को उसकी मौत हो गई.
सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि अभी शव की पहचान करने कोई नहीं आया है. शव को पोस्टमार्टम के बाद जोनल अस्पताल में कुछ दिन रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें : HRTC की बस खाई में गिरी, 35 सवार घायल, छह गंभीर IGMC रेफर
शिमला में खाई में गिरी कार, 4 सवारों की मौत, 2 घायल
मडी बस स्टैंड की पार्किंग में मिला शव, ठंड से मौत की आशंका
आगे HP, पीछे दिल्ली का नंबर, पुलिस देख गाड़ी छोड़ भागा युवक, चिट्टा-कैश बरामद
सऊदी में फंसे 10 युवकों के परिजन चिंतित, सरकार नहीं उठा रही कोई ठोस कदम
PHOTOS: धुंध के आगोश में आधा हिमाचल, पांच शहरों में पारा शून्य डिग्री से नीचे
.
Tags: Bad weather, Mandi, Mandi news