मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई ने नाके के दौरान एक युवक से 434 ग्राम चरस की भारी खेप बरामद की है.
जानकारी के अनुसार, तड़के मंडी पुलिस के एसआईयू की टीम ने मंडी शहर के बिंद्रावनी के पास नाका लगाया था. इस दौरान कुल्लू से मंडी आ रही एक निजी बस को चेकिंग के लिए रोका गया. चेकिंग के दौरान बस में बैठा युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और पुलिस ने शक के आधार पर युवक की तलाशी ली.
पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के बाली चौकी निवासी 19 वर्षीय मेघ सिंह से 434 ग्राम चरस बरामद की गई. इस मामले में सदर पुलिस थाना ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज करके युवक को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है.
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने बताया कि पुलिस मंडी जिला में नशे का काला कारोबार करने वाले और इसमें संलिप्त लोगों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इसके लिए विशेष अभियान चलाया है और आने वाले समय में भी यह अभियान जारी रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Drugs mafia, Himachal pradesh, Mandi Police