पूर्व सीएम ने कहा कि दफ्तरों की डीनोटिफिकेशन की नीति से खुद कांग्रेस के विधायक और नेता भी दुखी नजर आ रहे हैं.
मंडी. अगर कांग्रेस की मौजूदा सरकार को कुछ हुआ तो उसके लिए कांग्रेस के ही लोग जिम्मेदार होंगे, भाजपा के नहीं. यह बात पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने मंडी में न्यूज18 को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कही. जयराम ठाकुर ने न्यूज18 से कहा कि कांग्रेस के विधायकों और लोगों में सरकार के प्रति भारी असंतोष देखने को मिल रहा है. कांग्रेस के लोगों के अनुसार सरकार सही ढंग से काम नहीं कर रही है.
पूर्व सीएम ने कहा कि दफ्तरों की डीनोटिफिकेशन की नीति से खुद कांग्रेस के विधायक और नेता भी दुखी नजर आ रहे हैं. क्योंकि उन्हें अपने क्षेत्रों में जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. सरकार बनने के मात्र 10 दिन के भीतर ही लोग सड़कों पर उतर आए और ऐसा प्रदेश के इतिहास में पहली बार हुआ है. वहीं, अभी सरकार के मंत्रीमंडल का गठन होना है और मंत्रीपदों के चाह्वान अधिक हैं,जबकि पद कम. ऐसे में मंत्रीमंडल के गठन के बाद यह असंतोष और भी ज्यादा बढ़ने वाला है. इसी आधार पर भाजपा यह स्पष्ट कहना चाहती है कि अगर सरकार को कुछ हुआ तो उसके लिए भाजपा जिम्मेदार नहीं होगी.
मंडी के लोगों का कर्ज कैसे चुकाएंगे
जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला के लोगों ने मंडी के मान-सम्मान के लिए जो सहयोग दिया, उसका कर्ज वे कभी नहीं चुका सकेंगे. जिला के लोगों ने अब मेरे दिल में और भी ज्यादा जगह बना ली है. मैं मंडी वालों के मान-सम्मान के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा. मंडी के विकास को रुकने नहीं दिया जाएगा. मंडी में एयरपोर्ट निर्माण के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात हुई है और उन्होंने एयरपोर्ट निर्माण के कार्य को आगे बढ़ाने की हामी भरी है. प्रोजेक्ट पर बहुत ज्यादा काम हो चुका है.
इसके निर्माण से सभी को इसका लाभ मिलेगा और पर्यटन विकास के साथ-साथ रोजगार भी बढ़ेगा. सुखविंदर सिंह सुक्खू की खुद भी देवी-देवताओं के प्रति आस्था है और वो भी भगवान शिव को मानते होंगे. ऐसे में शिवधाम के कार्य को भी वे आगे बढ़ाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Himachal Politics, Jairam Thakur, Sukhvinder Singh Sukhu