होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /Weather Forecast: हिमाचल के भंगरोटू स्कूल में पेड़ पर गिरी आसमानी बिजली, महिला टीचर बेहोश, बाल-बाल बचे 33 बच्चे

Weather Forecast: हिमाचल के भंगरोटू स्कूल में पेड़ पर गिरी आसमानी बिजली, महिला टीचर बेहोश, बाल-बाल बचे 33 बच्चे

हिमाचल के मंडी जिले में सरकारी स्कूल के परिसर में पेड़ पर गिरी बिजली.

हिमाचल के मंडी जिले में सरकारी स्कूल के परिसर में पेड़ पर गिरी बिजली.

Heavy Rain in Himachal: अध्यापिका को तुरंत नेरचौक मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट् ...अधिक पढ़ें

मंडी. हिमाचल प्रदेश में बीते चार दिन से बारिश और बर्फबारी का दौर चल रहा है. साथ ही जमकर ओले भी गिरे हैं. सूबे में सोमवार को जमकर बारिश हुई. प्रदेश के सभी जिलों में बादल बरसे. सूबे के मंडी जिले सुंदरनगर में सरकारी स्कूल भंगरोटू में सोमवार दोपहर को भारी बारिश के बीच आसमानी बिजली गिरी. स्कूल के पास पेड़ पर बिजली गिरने से अफरा-तफरी मच गई. बिजली गिरने से जोरधार धमाका हुआ और एक महिला टीचर बेहोश हो गई. स्कूल परिसर में बिजली के गिरने से पेड़ की टहनियां परिसर में फेल गई.

जानकारी के मुताबिक, मंडी में सोमवार को मूसलाधार बारिश हो रही थी. दोपहर 2 बजे के करीब स्कूल में आसमानी बिजली गिर गई.  परिसर में पहले तो एकाएक रोशनी चमकी और फिर अंधेरा छा गया. घटना के वक्त स्कूल में 32 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे थे और स्टाफ के 43 लोग भी स्कूल परिसर में ही थे. आसमानी बिजली गिरने का धमाका इतना जोरदार था कि सभी लोग सहम गए और बिजली के सारे उपकरण बंद हो गए. स्कूल में इलेक्ट्रॉनिक सामान टीवी, एलईडी बल्ब सहित कंप्यूटर ठप हो गए.

महिला के हाथ में चोट

घटना के दौरान आईटी टीचर गीता देवी बेहोश हो गई. जिस पेड़ पर आसमानी बिजली गिरी, महिला टीचर उसी के साथ बिल्डिंग में मौजूद थी. धमाके के बाद उनका मोबाइल एकदम से बहुत ज्यादा गर्म हो गया और उनका एक हाथ सोजिश आई और वह बेहोश हो गईं. अध्यापिका को तुरंत नेरचौक मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है. स्कूल परिसर का कितना नुकसान हुआ है. इसका आंकलन किया जा रहा है. इसके अलावा, करसोग में भी एक पेड़ पर बिजली गरने से आग लग गई.

Tags: Himachal pradesh, Weather Alert

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें