मंडी. राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार का कहना है कि आम आदमी पार्टी सिर्फ मीडिया में ही है, जनता के बीच उनकी कोई चर्चा नहीं. यह बात उन्होंने आज सर्किट हाउस मंडी में मीडियाकर्मियों से अनौपचारिक बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में थर्ड फ्रंट की कोई बात ही नहीं है. आम आदमी पार्टी सिर्फ मीडिया में बयान देकर सुर्खियां बटोरने में लगी हुई है. प्रदेश में भाजपा की प्रचंड बहुमत के साथ फिर से सरकार बनने जा रही है. यहां पर भाजपा और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला होता है लेकिन कांग्रेस की हालत क्या हो चुकी है, यह सभी को पता है.
सिकंदर कुमार ने कहा कि आज कांग्रेस ने अपने कुनबे को संभालने के लिए पदाधिकारियों की फौज खड़ी कर दी है ताकि कोई दल छोड़कर न भागे. इतिहास में पहली बार अध्यक्ष के साथ कार्यकारी अध्यक्षों की फौज बनाई गई है. इसलिए प्रदेश में अब कोई भी ताकत भाजपा को मिशन रिपीट से नहीं रोक सकती.
किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा
राज्यसभा सांसद ने धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा परिसर में खालिस्तान के झंडे लगाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि रात के अंधेरे में कोई ऐसी हरकत कर गया है जिसपर राज्य सरकार ने तुरंत प्रभाव से संज्ञान लिया है और आरोपियों को तलाशा जा रहा है. जो भी इस घटना में संलिप्त होंगे उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे
डॉ. सिकंदर कुमार ने कहा कि वे राज्यसभा सांसद बनने के बाद पूरे प्रदेश के दौरे पर निकले हैं ताकि भाजपा के मिशन रिपीट के सपने को पूरी तरह से साकार किया जा सके. वे अपने दौरों के दौरान संगठन के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि इस बार हिमाचल में भाजपा की 50 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनने जा रही है. इस मौके पर उनके साथ भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं विधायक राकेश जम्वाल, विनोद कुमार, इंद्र सिंह गांधी, जवाहर ठाकुर और भाजपा के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BJP, Himachal election