मंडी. हिमाचल कांग्रेस की चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह ठाकुर ने मांग उठाई है कि पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच 90 दिनों में पूरी की जाए और जांच रिपोर्ट को विधानसभा में पटल पर रखा जाए. यदि सरकार 90 दिनों में जांच पूरी नहीं करवाती है तो फिर कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर उग्र आंदोलन करेगी. यह बात सुखविंदर सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को मंडी में युवा कांग्रेस द्वारा क्रमिक अन्नशन में भाग लेने के बाद कही.
सुखविंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही चुनाव होने जा रहे हैं. कहीं ऐसा न हो कि इस पूरे प्रकरण की जांच रिपोर्ट चुनावों के बाद आए. यदि जांच में देरी की गई और कोताही बरती गई तो फिर कांग्रेस इसे लेकर उग्र आंदोलन करेगी.
सुखविंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने अपनों को एडजेस्ट करने के उद्देश्य से पेपर लीक जैसे प्रकरण को अंजाम दिया है. सरकार चाहती थी कि अपने लोगों को सरकारी नौकरी दी जाए. उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर के बयान पर भी पलटवार किया. सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी बारी आने के लिए राजनीति नहीं करती, बल्कि सेवा भाव के मकसद से सत्ता में आती है. इस बार भी कांग्रेस पार्टी प्रदेश में करवाए गए विकास कार्यों के आधार पर वोट मांगेगी और बारी की बात कहने वालों को इसका करारा जबाव देगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Himachal Congress, Himachal Police, Himachal pradesh, Paper Leak