मंडी की धर्मपुर सीट पर कांग्रेस पार्टी को अपनी जीत के लिए 32 साल का इंतजार करना पड़ा.
धुर्मपुर (मंडी). फीफा फुटबॉल विश्वकप-2022 (Football World Cup-2022) का रविवार देर रात को समापन हो गया. 36 साल बाद लियोनल मैसी के नेतृत्व में खेल रही अर्जेंटीना की टीम ने खिताब अपने नाम किया. अर्जेंटीना (Argentina) को तीसरी बार चैंपियन बनने के लिए 36 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा. कुछ ऐसा ही वाक्या हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में देखने को मिला. यहां पर हमीरपुर की भोरंज और मंडी की धर्मपुर सीट पर कांग्रेस पार्टी को अपनी जीत के लिए क्रमश 35 और 32 साल का इंतजार करना पड़ा.
मंडी जिले की धर्मपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रशेखर (Congress MLA Chandrashekar) ने जीत हासिल की. उन्होंने भाजपा सरकार में मंत्री रहे महेंद्र सिंह के बेटे को हराया. इस सीट पर महेंद्र सिंह का 1993 से कब्जा था. वह लगातार इस सीट पर 7 बार से चुनाव जीतते आ रहे थे. लेकिन इस बार उन्होंने खुद चुनाव ना लड़ते हुए बेटे रजत ठाकुर को मैदान में उतारा था, लेकिन वह चुनाव हार गए.
अर्जेंटीना की जीत को अपने संघर्ष से जोड़ते हुए कांग्रेस विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि आखिरी सांस तक.. बस हार मत मानों. जीत अपने आप कदम चूमेगी. 36 वर्षों के संघर्ष को सलाम, बधाई अर्जेंटीना, बधाई. साथ ही विधायक ने लिखा कि क्या मुकाबला था, अर्जेंटीना के लिए 1986 के बाद यह शानदार गिफ्ट है. मेसी ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम हैं. किलियन एमबाप्पे ने भी शानदार खेल दिखाया.
चौथी बार मैदान में उतरे थे चंद्रशेखर
मंडी के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से 1993 के बाद से कांग्रेस चुनाव नहीं जीत पाई थी. चंद्रशेखर का यह चौथा चुनाव था. वह लगातार बीते तीन चुनाव हारे थे. 2007 से लेकर अब तक जीत का इंतजार कर रहे थे. लेकिन इस बार उन्हें जीत नसीब हुई और 32 साल बाद धर्मपुर में बदलाव हुआ. उन्होंने 3000 से ज्यादा मतों से पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह के बेटे को मात दी. यहां तक कि चुनाव से पहले उन्हें टिकट ना देने की बातें होने लगी थी और कांग्रेस में डॉक्टर पन्ना लाल को टिकट देने की बातें सामने आ रही थी, लेकिन अंत समय में कांग्रेस ने चंद्रशेखर पर भरोसा जताया और उन्हें ही चुनावी मैदान में उतारा.इससे पहले 2012 के चुनाव में वह महज 1045 वोटों से हार गए थे. बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में मंडी की 10 सीटों में से केवल धर्मपुर सीट पर ही कांग्रेस जीत दर्ज कर पाई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Argentina Team, Fifa world cup, Fifa World Cup 2022, Football news, Himachal election, Himachal Pradesh Assembly Election 2022